शिमला:लोकसभा सचिवालय द्वारा राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द करने पर देश भर में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस के साथ ही अब छात्र संगठन एनएसयूआई भी विरोध में उतर आई है. छात्र संगठन NSUI के कार्यकर्ताओं ने राजधानी शिमला में मशाल जुलूस निकालकर राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने पर अपना विरोध दर्ज किया. NSUI के छात्रों ने शिमला मॉल रोड के शेर-ए-पंजाब से लेकर स्कैंडल पॉइंट होते हुए रिज़ मैदान में स्थापित महात्मा गांधी की मूर्ति तक मशाल यात्रा निकाली. इस दौरान NSUI ने धारा 144 का उल्लंघन भी किया. बता दें कि माल रोड रिज पर प्रदर्शन करने पर प्रतिबंध है.
इस दौरान NSUI के प्रदेश अध्यक्ष छत्तर ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी-अडानी के रिश्ते पर सवाल पूछने वालों और सरकार के खिलाफ बोलने वाले विपक्ष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर मोदी सरकार संसद को मौन करने की कोशिश कर रही है. छत्तर ठाकुर ने इस घटना को लोकतंत्र की हत्या बताते हुए मोदी को कायर करार दिया.