हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एनपीएस कर्मी उठाएंगे आवाज, शिमला में इस दिन होगी रैली आयोजित - रामपुर

शिमला जिला के रामपुर में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि न्यू पेंशन स्कीम के अंतर्गत आने वाले प्रदेश के कर्मचारी15 फरवरी को शिमला में रैली करेंगे.

बैठक के दौरान एनपीएस कर्मचारी

By

Published : Feb 5, 2019, 5:14 AM IST

शिमला/रामपुरः जिला के रामपुर में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि न्यू पेंशन स्कीम के अंतर्गत आने वाले प्रदेश के कर्मचारी15 फरवरी को शिमला में रैली करेंगे.

बैठक के दौरान एनपीएस कर्मचारी

इसे लेकर कर्मचारियों ने प्रदेश भर में बैठकें कर रणनीति बनाई. जानकारी देते हुए एनपीएस कर्मचारी महासंघ के राज्य मुख्य प्रवक्ता कुशाल शर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एनपीएस कर्मचारियों ने इससे पूर्व भी प्रदेश सरकार से मांग उठाई थी. उन्होंने सरकार से जल्द पेंशन कमेटी गठित करने की मांग की है. इसके साथ प्रदेश के एनपीएस कर्मचारियों को केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले लाभ तुरंत जारी करने की मांग की.

रामपुर में बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में करीब 85 हजार कर्मचारी एनपीएस योजना में आते हैं. वो अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं. इसलिए प्रदेश के कर्मचारी 15 फरवरी को शिमला में रैली कर अपनी मांग सरकार तक पहुंचाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details