शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज से पंचायती राज संस्थानों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. इस प्रक्रिया में जिला परिषद सदस्य के लिए एसडीएम कार्यालय, पंचायत समिति (बीडीसी) के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी और पंचायत प्रधान, उप प्रधान व वार्ड सदस्य के लिए पंचायत कार्यालय या फिर अन्य अधिसूचित कार्यालय में नामांकन होगा.
प्रत्याशी आज 31 दिसंबर से दो जनवरी तक दिन में 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर पाएंगे. चार जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. छह जनवरी को सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक इच्छुक प्रत्याशी अपने नाम वापिस ले सकेंगे. इसके बाद ही बचे हुए प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे.
नामांकन के लिए जिला परिषद और पंचायत समिति प्रत्याशी को अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ-साथ निर्धारित प्रारूप पर शपथ पत्र देना होगा जो तहसीलदार, नायब तहसीलदार या फिर नोटरी से प्रमाणित होना अनिवार्य है. प्रधान, उप प्रधान व वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों को स्वप्रमाणित यानी कि सेल्फ वैरिफाइड घोषणा पत्र देना होगा.