हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जरूरतमंद लोगों को फ्री में एम्बुलेंस देगी नोफल वेलफेयर संस्था, तीमारदारों के लिए आईजीएमसी में लगा रही लंगर - free ambulance

शिमला में नोफल समाज सेवी संस्था गरीब और जरूरतमंद मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने और अस्पताल से घर तक ले जाने के लिए एंबुलेंस सेवा शुरू करेगी. संस्था की ओर से अस्पताल में बीमार लोगों के साथ आए तीमारदारों के लिए भी में लंगर लगाया जा रहा है.

Nofal Welfare
फोटो

By

Published : May 4, 2021, 9:26 AM IST

शिमला: कोरोना महामारी के इस दौर में गरीब और जरूरतमंद मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने और अस्पताल से घर तक ले जाने के लिए शिमला की समाज सेवी संश्ता नोफल वेलफेयर एंबुलेंस सेवा मुहैया करवाएगी. ये एंबुलेंस सेवा एकदम निशुल्क होगी.

जरूरतमंद लोगों को फ्री में एम्बुलेंस देगी नोफल वेलफेयर संस्था

नोफल वेलफेयर संस्था के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए एक निशुल्क एम्बुलेंस सेवा जल्द ही शुरू कर दी जाएगी. प्रदेश भर से लोग अपने इलाज के लिए आईजीएमसी, रिपन और कमला नेहरू अस्पताल के लिए आते हैं. दूर दराज क्षेत्र से शिमला पहुंचे गरीब लोगों को संस्था निशुल्क एबुलेंस सेवा देगी. प्रदेश के किसी भी हिस्से से आए जरूरतमंद लोगों को उनके घर तक पहुंचाया जाएगा.

तीमारदारों के लिए फ्री में लंगर सेवा

संस्था की ओर से अस्पताल में बीमार लोगों के साथ आए तीमारदारों के लिए भी लंगर लगाया जा रहा है. यह लंगर रिपन अस्पताल और आईजीएमसी में लगाया जा रहा है, इस लंगर में हर रोज हजारों लोगों को भोजन दिया जाता है

प्रदेश में बढते कोरोना संक्रमण के चलते शिमला शहर के कई लोग संक्रमित हो गए हैं. इसमें अधिकतर लोग अपने घरों में ही आइसोलेट हुए हैं. इन लोगों की नोफल संस्था लगातार सहायता कर रही है. संस्था के लोग संक्रमित मरीजों के घर तक जरूरी सामान और खाना पहुंचा रहे हैं, इसके अलावा शहर में परिवार से अलग रह रहे बुजुर्गों को भी जरूरी सामान, दवाईयां और खाना दिया जा रहा है. संस्थान द्वारा इनकी निरंतर देखरेख की जा रही है
ये भी पढ़ें-मेकशिफ्ट अस्पताल में डेपुटेशन से बचने को डॉक्टर ने लगाई याचिका, HC ने कहा- कर्तव्य से मुंह नहीं मोड़ सकते

ABOUT THE AUTHOR

...view details