शिमलाः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का खतरा पूरी दुनिया मे बढ़ता ही जा रहा है . वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रही हैं. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए विदेश या दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
हिमाचल में अब तक तीन हजार से ज्यादा लोग प्रवेश कर चुके हैं. सभी को स्वास्थ्य विभाग क्वॉरेंटाइन कर रहा है. बात अगर शिमला जिला की करें तो पहली मार्च से लेकर अब तक 295 लोग राजधानी में विदेश या देश के दूसरे राज्यों से आ चुके हैं.
स्वास्थय विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में 295 में से 205 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. 90 लोगों का क्वॉरेंटाइन टाइम पूरा हो चुका है और उन्हें उनके घर भेज दिया गया है. बाकी बचे हुए लोगों का क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.
डीडीयू के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेंद्र चौहान ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान जिला के विभिन्न क्षेत्रों में 295 लोग विदेश या स्वदेश से घर लौटे हैं. स्वास्थ्य विभाग सभी को क्वॉरेंटाइन कर रहा है. अब तक 205 लोगों को क्वॉरेंटाइन कर चुका है. जिला में एक महीने के भीतर एक भी कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने नहीं आया है.
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान भी संक्रमण की आशंका के चलते इक्का-दुक्का लोग ही अस्पताल में अपना उपचार करने आ रहे हैं जिनके टेस्ट की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ रही है. ऐसे में फिलहाल जिला में कोई भी व्यक्ति इस बीमारी से ग्रस्त नहीं हुआ है. जिला में विभिन्न जगहों पर आइसोलेशन वार्ड स्थापित किए गए हैं.
साथ ही दूसरे राज्यों, जिलों और विदेश से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य जांच करने के लिए क्वॉरटीन सेंटर बनाए गए हैं, ताकि एहतियात के तौर पर लोगों की जांच की जा सके.
ये भी पढ़ें-कोरोना LIVE : आंध्र प्रदेश से सामने आए 17 नए मामले, देश में 1251 संक्रमित