हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में पार्किंग व्यवस्था न मिलने से लोग परेशान, NH-5 किनारे पार्क हो रहे वाहन - एनएच5

रामपुर के खनेरी से डकोलढ़ तक एनएच-05 के दोनों ओर पार्क किए जा रहे वाहन. लोगों को पैदल चलने में करना पड़ रहा मुश्किलों का सामना.

सड़क पर पार्क किए गए वाहन

By

Published : Apr 20, 2019, 5:15 PM IST

शिमला/रामपुर: रामपुर में पार्किंग की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है. रामपुर के खनेरी से डकोलढ़ तक एनएच-05 के दोनों ओर अवैध रूप से वाहन पार्क किए जाते हैं. पार्किंग की सुविधा न होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

सड़क पर पार्क किए गए वाहन

गौरतलब है कि शहर में हर साल वाहनों की संख्या बढ़ रही है. जिस कारण क्षेत्र के लोगों को पैदल चलने में काफी मुश्किल हो रही है. वाहनों की अवैध पार्किंग से एनएच-05 पर खतरा बना रहता है. किन्नौर, कुल्लू, शिमला और मंडी जिले से रोजाना सैकड़ों लोग खरीदारी करने के लिए रामपुर आते हैं. शहर में पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण लोगों को मजबूरन वाहन एनएच-05 पर ही खड़े करने पड़ते हैं. सुविधा न मिलने से रामपुर बाजार में आए दिन व्यापार भी प्रभावित हो रहा है.

जानकारी देते स्थानीय निवासी

बता दें कि रामपुर उपमंडल के लोग कई साल से वजीर बावड़ी से झाकड़ी तक बाईपास बनाने की मांग कर रहे हैं. बाईपास बनने से रामपुर के लोगों को पार्किंग की समस्या से निजात मिल सकता है.

व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरीश गुप्ता का कहना है कि पार्किंग की समस्या से व्यापार प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि पार्किंग की सुविधा होने के कराण बाजार में कम ही लोग आ रहे हैं, जिससे व्यापार में काफी गिरावट आ रही है. हरीश ने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री जयराम से भी बात की थी, लेकिन अभी तक सीएण ने कोई कदम नहीं उठाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details