शिमला/रामपुर: रामपुर में पार्किंग की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है. रामपुर के खनेरी से डकोलढ़ तक एनएच-05 के दोनों ओर अवैध रूप से वाहन पार्क किए जाते हैं. पार्किंग की सुविधा न होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
गौरतलब है कि शहर में हर साल वाहनों की संख्या बढ़ रही है. जिस कारण क्षेत्र के लोगों को पैदल चलने में काफी मुश्किल हो रही है. वाहनों की अवैध पार्किंग से एनएच-05 पर खतरा बना रहता है. किन्नौर, कुल्लू, शिमला और मंडी जिले से रोजाना सैकड़ों लोग खरीदारी करने के लिए रामपुर आते हैं. शहर में पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण लोगों को मजबूरन वाहन एनएच-05 पर ही खड़े करने पड़ते हैं. सुविधा न मिलने से रामपुर बाजार में आए दिन व्यापार भी प्रभावित हो रहा है.