शिमला: प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिवाली और अन्य त्योहारों की तरह क्रिसमस और नये साल के जश्न पर भी कोरोना का साया मंडराने लगा है. प्रदेश में कोरोना के संकट को देखते हुए शिमला के रिज मैदान पर स्थित ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च में भी क्रिसमस के मौके पर कोई कार्यक्रम नहीं होंगे.
क्राइस्ट चर्च में नहीं होंगे कार्यक्रम
प्रदेश में लगे नाइट कर्फ्यू और अन्य बंदिशों को देखते हुए चर्च प्रबंधन ने बैठक की और क्रिसमस के मौके पर होने वाले कई कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. क्रिसमस के दिन भी चर्च के अंदर सभी लोगों को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. क्राइस्ट चर्च के पादरी सोहन लाल ने बताया कि कोरोना के चलते प्रदेश में सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाया है, जिसके चलते क्रिसमस पर कोई रात्रि कार्यक्रम नहीं होगा.
सभी के लिए नहीं खुलेगा चर्च का दरवाजा
पादरी सोहन लाल ने कहा कि 24 दिसंबर को जो रात्रि कार्यक्रम होते थे, उन्हें भी रद्द किया गया है. इसके साथ ही क्रिसमस के दिन सुबह 9:30 बजे प्रार्थना की जाएगी, जिसमें अन्य सालों की तरह चर्च का दरवाजा सभी के लिए नहीं खुला होगा.