शिमला: प्रदेश सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए 5 सितंबर 2020 से राज्य में तीन रूटों पर रात्रि बसों के संचालन का फैसला लिया है. ये जानकारी परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने दी है.
परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने बताया कि चंबा-शिमला-चंबा रूट पर हर रोज बस का संचालन शाम 5 बजे चंबा से और सायं साढ़े 6 बजे शिमला से किया जाएगा. मनाली-शिमला-मनाली रूट पर बस का संचालन शाम 7 बजे मनाली से और शाम 8 बजे शिमला से किया जाएगा.
धर्मशाला-शिमला-धर्मशाला रूट पर बस का संचालन रात के समय साढ़े 9 बजे धर्मशाला से और रात को साढ़े 9 बजे ही शिमला से किया जाएगा. बिक्रम सिंह ने कहा कि विभिन्न कार्यों के दृष्टिगत प्रदेश के विभिन्न भागों से लोगों का राजधानी शिमला में आना जाना होता है. ऐसे में रात्रि बसों के संचालन से लोगों के समय की बचत भी होगी. इन रात्रि बसों के यात्रियों की उपलब्धता के आधार पर अन्य क्षेत्रों से भी रात्रि बसों का संचालन शुरु किया जाएगा.