रामपुर:जिला शिमला में रामपुर उपमंडल और इसके आसपास के क्षेत्र में आज बर्फबारी हुई है. इसे देखकर लोग काफी खुश दिखाई दिए. लोगों ने कहा कि इस बार रामपुर में 2011 के बाद पहली बार बर्फबारी हुई है. बर्फबारी देख स्थानीय लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं.
एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान ने कहा कि रामपुर में हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण घरों से बाहर न जाएं. साथ ही ऐसे में गाड़ी भी न चलाएं. ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें.