शिमला में लैंडस्लाइड के कारण NH-5 बंद. रामपुर: रामपुर से किन्नौर तक भारत तिब्बत बॉर्डर रोड एनएच-5 पूरी तरह से बंद हो चुका है. बताया जा रहा है कि बीती रात हुई भारी बारिश से हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर लैंडस्लाइड के मामले सामने आए हैं. जिसके चलते कई सड़कें पूरी तरह से बाधित हो गई हैं. जानकारी के अनुसार रामपुर से किन्नौर तक एनएच-5 पर कई जगह लैंडस्लाइड हुआ है. जिससे हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया है. एनएच-5 के बाधित हो जाने से राजधानी शिमला का ऊपरी क्षेत्र किन्नौर, लाहौल स्पीति से संपर्क पूरी तरह से कट चुका है.
लैंडस्लाइड से एनएच-5 बाधित:प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार रात हुई भारी बारिश से प्रदेशभर के विभिन्न स्थानों पर लैंडस्लाइड हुआ. रामपुर से किन्नौर एनएच-5 पर भी लैंडस्लाइड के चलते बड़ी-बड़ी चट्टानें नेशनल हाईवे-5 पर आ गिरी. हाईवे पर लैंडस्लाइड होने और इसके बाधित होने की सूचना मिलते ही एनएचएआई प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हाईवे बहाली का काम शुरू किया. हालांकि इस बीच बारिश के कारण हाईवे बहाली में खासी दिक्कतें पेश आ रही हैं.
शिमला में एनएच-5 पर लैंडस्लाइड. एनएच-5 पर कई जगहों पर हुआ लैंडस्लाइड: बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे-5 कई जगहों पर लैंडस्लाइड के कारण बाधित हुआ है. वहीं, रामपुर के साथ इंदिरा मार्केट, खनेरी अस्पताल, चूहा बाग, ब्रोनी खड्ड, बधाल, निगुलसारी व अन्य स्थानों पर हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बाधित हुई है. इससे जहां एक ओर पर्यटक कई जगहों पर फंस गए हैं. वहीं, यहां के लोगों के भी सभी काम रुक गए हैं. प्रदेश में अभी सेब सीजन जोरों पर चल रहा है. ऐसे में सैकड़ों की तादाद में सेब की गाड़ियां मंडियों के लिए रवाना हो रही हैं, लेकिन हाईवे के बाधित हो जाने से की बागवान भी अब एनएच-5 पर फंस गए हैं. जिससे बागवानों की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई हैं.
निगुलसरी और पानवी में खतरे की घंटी:जानकारी के मुताबिक एनएचएआई लगातार हाईवे बहाली के काम में जुटा हुआ है और मशीनों द्वारा सड़क से मलबा हटाया जा रहा है, लेकिन एनएच-5 पर कई जगहों पर भारी लैंडस्लाइड हुआ है. जिसके चलते एनएचएआई के लिए हाईवे बहाल करना काफी चुनौती का काम है. वहीं, बताया जा रहा है कि निगुलसरी, पानवी के पास सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही के लिए खतरा बना हुआ है. यहां पहाड़ियों से लगातार पत्थर गिर रहे हैं. जिस कारण यहां पर लोगों के लिए खतरा बना हुआ है.
ये भी पढे़ें:Landslide In Shimla: रामपुर में भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड, ब्रोनी और बशाडा खड्ड के पास NH-5 बंद