हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश सरकार और स्वयं सेवी संस्थाएं लोगों को कर रही जागरूक, इस बार मनाएं ग्रीन दिवाली

टुटू की विश्वास एजुकेशन सोसायटी ने लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकालकर लोगों को ग्रीन दिवाली मनाने को लेकर जागरूक किया. इस दौरान व्यापारमंडल के अध्यक्ष इंदरजीत और स्थानीय लोग भी जागरूक रैली में शामिल हुए.

ग्रीन दिवाली
ग्रीन दिवाली

By

Published : Nov 13, 2020, 7:23 PM IST

शिमला: कोरोना को देखते हुए इस बार कम पटाखे चलाने और ग्रीन दिवाली मनाने का सरकार ने आह्वान किया है. स्वयं सेवी संस्थाएं भी लोगों को ग्रीन दिवाली मनाने को लेकर जागरूक कर रही हैं.

शुक्रवार को रिज मैदान पर टुटू की विश्वास एजुकेशन सोसायटी ने लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकालकर लोगों को ग्रीन दिवाली मनाने को लेकर जागरूक किया. इस दौरान व्यापारमंडल के अध्यक्ष इंदरजीत और स्थानीय लोग भी जागरूक रैली में शामिल हुए.

वीडियो

सोसायटी के अध्यक्ष अनिल गोयल ने कहा कि आज कोरोना महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है. ऐसे में सभी का कर्तव्य बनता है कि इस दिवाली में पटाखे न जलाएं. कोरोना महामारी से जूझ रहे लोगों के स्वास्थ्य पर पटाखे जलाने से दुष्प्रभाव का खतरा बढ़ सकता है.

शिमला के उपनगरों समेत रिज मॉल रोड पर लोगों को ग्रीन दिवाली मनाने की अपील की गई ताकि कोरोना संक्रमण को रोकने और पर्यावरण को शुद्ध रखा जाए. व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंदरजीत ने कहा कि पटाखों से पर्यावरण को काफी नुकसान होता है. कोरोना का जिस तरह से संक्रमण फैल रहा है उसके लिए पर्यावरण को स्वच्छ रखना जरूरी है. ऐसे में इस बार दिवाली पर लोग पटाखे न जलाएं और पर्यावरण को शुद्ध रखने में सहयोग दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details