फिर शुरू होगा 18+ का वैक्सीनेशन
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर सोमवार से 18+ का कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के पास लाख वैक्सीन उपलब्ध हैं. हर दिन 75000 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
हिमाचल में भारी बारिश की चेतावनी
हिमाचल प्रदेश में आगामी 2 दिनों तक भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert ) जारी किया गया है. 24 जुलाई तक प्रदेश भर में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है. लोगों को नदियों नाले के किनारे ना जाने की सलाह दी गई है.
रिवालसर-दिल्ली वॉल्वो बस सेवा शुरू
रिवालसर से दिल्ली के लिए एचआरटीसी सोमवार 19 जुलाई से वॉल्वो बस सेवा शुरू करेगा. कोरोना कर्फ्यू में इस रूट पर वॉल्वो बस सेवा बंद कर दी गई थी. सैलानियों की ओर से भारी डिमांड के चलते एचआरटीसी प्रबंधन ने इस रूट पर दोबारा से वॉल्वो बस सेवा शुरू करने का फैसला किया है.
मडियों में पहुंचने लगा सेब
सेब की अर्ली वैराइटी ने मंडियों में दस्तक दे दी है. भुंतर सब्जी मंडी में अमेरिकन गाला सेब 150 रुपये प्रति किलो के ऊपर बिक रहा है. अच्छे दाम मिलने से बागवानों के चेहरे खिले हुए हैं.
नेवी में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका
भारतीय नौसेना में मैट्रिक रिक्रूट (MR) की नौकरी का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. नौसेना ने मैट्रिक रिक्रूट की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ऐसे में सेलर एमआर के लगभग 350 रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया के लिए आवेदन आमंत्रित किये जाने हैं. आवेदन प्रक्रिया 19 जुलाई यानी सोमवार से शुरू हो गई है. रिक्त पदों पर आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
संसद का मानसून सत्र
संसद का मॉनसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होगा. विपक्षी दल और सरकार आगामी सत्र के लिए कमर कस रही हैं. कुछ प्रमुख मुद्दे ऐसे हैं जिन्हें आगामी सत्र में विपक्षी दलों द्वारा उठाया जा सकता है. संसद का मॉनसून सत्र हंगामेदार होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-COVID UPDATE: देश में 24 घंटे में कोरोना के 41,157 नए मामले आए सामने, हिमाचल में एक्टिव केस 1007