हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - आईपीएल का फाइनल मुकाबला

बिहार विधानसभा के सभी 243 सीटों पर चुनाव के आज नतीजे आएंगे. मध्य प्रदेश (MP) की 28 विधानसभा (Assembly) की 28 सीटों के लिए पड़े वोटों की गिनती आज होगी. 10 नवंबर की बड़ी खबरें, देश-दुनिया की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियां हैं.

Top news himachal pradesh
आज की बड़ी खबरें

By

Published : Nov 10, 2020, 7:09 AM IST

Updated : Nov 10, 2020, 7:38 AM IST

बिहार में विधानसभा की 243 सीटों पर वोटों की गिनती

बिहार विधानसभा चुनाव के सभी 243 सीटों पर हुए मतदान की गिनती आज होगी. इसके लिए राज्य के 38 जिलों में 55 केंद्र बनाए गए हैं. इन 55 मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे से ही काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसको लेकर सभी मतगणना केंद्रों पर आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारी की तैनाती की गई है.

बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट.

मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की मतगणना

मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुई वोटिंग के बाद आज इन सीटों पर मतगणना की जाएगी, निर्वाचन आयोग ने इसके लिए पुख्ता तैयारी की है, संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतों की गणना कराई जाने की बात भी इलेक्शन कमीशन ने कही है.

आज होगा फैसला.

जयराम कैबिनेट की बैठक

आज दोपहर साढ़े तीन बजे जयराम कैबिनेट की बैठक होगी. बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं.

कैबिनेट बैठक. (फाइल फोटो)

दो दिवसीय सोलन दौरे पर स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और आयुर्वेद मंत्री डॉ राजीव सैजल आज से दो दिवसीय दौरे पर सोलन आ रहे हैं. सैजल आज अर्की विधानसभा क्षेत्र के बखालग में सुबह 11 बजे बाग बहुद्देशीय सहकारी समिति के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद 11 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बखालग में ओवर हेड पुल का लोकार्पण करेंगे और एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल.

पटाखों पर बैन को लेकर आज होगी राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई

राजस्थान हाइकोर्ट ने प्रदेश में आतिशबाजी और पटाखों पर पाबंदी को लेकर दायर जनहित याचिका को सारहीन बताकर निस्तारित कर दिया है. सुनवाई के दौरान ही राज्य सरकार की ओर से अदालत को बताया गया कि सरकार ने राज्य में आतिशबाजी और पटाखो पर रोक लगा दी है.साथ ही बेचने और जलाने पर भी जुर्माने का प्रावधान किया है.

राजस्थान हाईकोर्ट.

आज होगी राजस्थान CHO की परीक्षा

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (राज्य स्वास्थ्य समिति), राजस्थान के अंतर्गत सब हेल्थ सेंटर - हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 6,310 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 10 नवंबर, 2020 को किया जाएगा

आज कर सकेंगे हज के लिए ऑनलाइन आवेदन

हज यात्रा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है. इसको लेकर मोमिनों ने हज यात्रा पर जाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 नवंबर रहेगी. हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज यात्रा-2021 के लिए एक्शन प्लान जारी किया है.

हज के लिए ऑनलाइन आवेदन.

NCB रामपाल से करेगी पूछताछ

अर्जुन रामपाल को एनसीबी ने अपने मुंबई स्थित दफ्तर में हाजिर होने के लिए समन भेजा है. आज NCB अभिनेता रामपाल और उनकी प्रेमिका से पूछताछ करेगी. बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन केस में अभिनेता अर्जुन रामपाल के घर पर एनसीबी ने रेड की थी. अर्जुन रामपाल के घर से कुछ डिजिटल डिवाइस सीज किया है, जिसकी जांच NCB करेगी.

अर्जुन रामपाल. (फाइल फोटो)

खुलेंगे देश भर के संग्रहालय

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए पिछले करीब आठ महीने से बंद पड़े देश भर के संग्रहालय, प्रदर्शनी और आर्ट गैलरी अब 10 नवंबर से फिर से खुल जाएंगे. फिलहाल यह सभी 17 मार्च से ही बंद पड़े हैं.

आज से देशभर के संग्रहालय खोले जाएंगे.

अभिनेता आशुतोष राणा का जन्मदिन

फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा एक यह बॉलीवुड के अलावा मराठी, कन्नड, तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी काम कर रहे हैं. राणा "काली - एक अग्निपरीक्षा" नाम के धारावाहिक में भी काम किया है. आशुतोष मध्यप्रदेश मे नरसिंहपुर जिले के गाडरवाड़ा के रहने वाले हैं और उन्होंने सागर स्थित डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय (सागर विश्वविद्यालय) में पढ़ाई की है.

आशुतोष राणा का जन्मदिन आज.

मुबंई और दिल्ली के बीच होगा आईपीएल का फाइनल मुकाबला

यूएई में हो रहे आईपीएल के फाइनल मैच की आखिरी घड़ी आ गई. दुबई में आज मुबंई और दिल्ली के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों की तरफ से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं.

आईपीएल का फाइनल मुकाबला आज.
Last Updated : Nov 10, 2020, 7:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details