प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे करेंगे मन की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 11 बजे रेडियो पर 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी देश की जनता के साथ अपने विचार साझा करेंगे. मासिक रेडियो कार्यक्रम की यह 70वीं कड़ी होगी. इसे आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
मथुरा-वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के खुलेंगे कपाट
मथुरा में न्यायालय के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने बांके बिहारी मंदिर खोलने का फैसला लिया है. बांके बिहारी मंदिर आज से श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोल दिया जाएगा. हालांकि, प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य होगा. श्रदालु कोविड 19 के दिशा-निर्देशों और सामाजिक दूरी का पालन कर दर्शन पूजन कर सकेंगे.
रघुनाथ जी की नगरी कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का आगाज
रघुनाथ जी की नगरी कुल्लू में रविवार को देवमहाकुंभ यानी अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का आगाज होगा. रघुनाथ जी समेत जिला के सात देवी-देवता दशहरा उत्सव में शामिल होंगे. कोरोना महामारी के मद्देनजर इस बार सीमित आयोजन हो रहा है.
दशहरे के मौके पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत करेंगे संबोधित
दशहरे के मौके पर हर साल की तरह इस बार भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हेडक्वॉर्टर नागपुर में शस्त्र पूजा की जाएगी. संघ प्रमुख मोहन भागवत इस दौरान अपना संबोधन भी करेंगे. ये कार्यक्रम करीब एक घंटे का होगा. हालांकि कोरोना संकट को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इस बार के विजय दशमी कार्यक्रम को लेकर कई अहम बदलाव किए हैं.