हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - आईपीएल सीजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 11 बजे रेडियो पर 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे. रघुनाथ जी की नगरी कुल्लू में रविवार को देवमहाकुंभ यानी अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का आगाज हो रहा है. आज महानवमी के दिन महिषासुर मर्दिनी के रूप में मां दुर्गा की आराधना होगी. 25 अक्टूबर की बड़ी खबरें, जो आज की सुर्खियां हैं.

NEWS TODAY OF HIMACHAL
हिमाचल की खबरें

By

Published : Oct 25, 2020, 7:18 AM IST

प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे करेंगे मन की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 11 बजे रेडियो पर 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी देश की जनता के साथ अपने विचार साझा करेंगे. मासिक रेडियो कार्यक्रम की यह 70वीं कड़ी होगी. इसे आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

मथुरा-वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के खुलेंगे कपाट

मथुरा में न्यायालय के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने बांके बिहारी मंदिर खोलने का फैसला लिया है. बांके बिहारी मंदिर आज से श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोल दिया जाएगा. हालांकि, प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य होगा. श्रदालु कोविड 19 के दिशा-निर्देशों और सामाजिक दूरी का पालन कर दर्शन पूजन कर सकेंगे.

बांके बिहारी मंदिर.

रघुनाथ जी की नगरी कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का आगाज

रघुनाथ जी की नगरी कुल्लू में रविवार को देवमहाकुंभ यानी अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का आगाज होगा. रघुनाथ जी समेत जिला के सात देवी-देवता दशहरा उत्सव में शामिल होंगे. कोरोना महामारी के मद्देनजर इस बार सीमित आयोजन हो रहा है.

कुल्लू अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव.

दशहरे के मौके पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत करेंगे संबोधित

दशहरे के मौके पर हर साल की तरह इस बार भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हेडक्वॉर्टर नागपुर में शस्त्र पूजा की जाएगी. संघ प्रमुख मोहन भागवत इस दौरान अपना संबोधन भी करेंगे. ये कार्यक्रम करीब एक घंटे का होगा. हालांकि कोरोना संकट को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इस बार के विजय दशमी कार्यक्रम को लेकर कई अहम बदलाव किए हैं.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत.

आज नवरात्रि का नौवां दिन

शारदीय नवरात्रि का आज यानी 25 अक्टूबर को आखिरी दिन है. महानवमी के दिन मां दुर्गा की आराधना महिषासुर मर्दिनी के रूप में की जाती है. नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. सुबह 7 बजकर 41 मिनट के बाद दशमी तिथि लगने के कारण शाम को दशहरा भी मनाया जाएगा. नवमी तिथि के दिन ही व्रती अपने व्रत का हवन-पूजन कर अपने व्रत का पारण करते हैं

शारदीय नवरात्रि का नौवां दिन.

पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री डॉ राजन सुशांत करेंगे प्रेस वार्ता

पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री डॉ राजन सुशांत आज दोपहर 1 बजे के करीब प्रेस वार्ता करेंगे. इस दौरान वे प्रदेश में नए राजनीतिक दल की घोषणा करेंगे.

पूर्व मंत्री डॉ राजन सुशांत.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी शिमला में निकालेगी विरोध रैली

प्रदेश कांग्रेस कमेटी शिमला में देश की महिलाओं के साथ हो रहे जघन्य अपराधों के विरोध में आज रैली निकलेगी. कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता डीसी ऑफिस शिमला के बाहर प्रदर्शन करेंगे.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी शिमला.

IPL में आज भिड़ेंगी बेंगलुरु-चेन्नई और राजस्थान-मुंबई

आईपीएल के 13वें सीजन में आज साढ़े तीन बजे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा. उसके बाद शाम साढ़े सात बजे राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होगा.

आईपीएल का 13वां सीजन.

ABOUT THE AUTHOR

...view details