- 25 साल बाद देखने को मिलेगा पूर्ण सूर्य ग्रहण
21 जून को लगने वाला सूर्य ग्रहण ऐतिहासिक होगा, क्योंकि 25 साल बाद पूर्ण सूर्य ग्रहण देखने को मिलेगा. हिमाचल में भी अधिकतर हिस्सों में सूर्य ग्रहण पूरा दिखेगा.
- आज विश्व भर में मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
दुनिया भर में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. कोरोना वायरस के चलते इस बार कोरोना वायरस के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए किसी भी प्रकार का आयोजन नहीं किया जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020 की थीम भी इसी बात को ध्यान में रखते हुए रखी है.
- केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने रखा एक करोड़ सूर्य नमस्कार करने का लक्ष्य
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने शनिवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस साल रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उनके साथ सूर्य नमस्कार करने में एक करोड़ लोग शामिल होंगे. कोविड-19 महामारी के कारण इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मनाया जाएगा.
- झारखंड में बीजेपी का जनसंवाद
रांची में बीजेपी की ओर से आज शाम 4 बजे झारखंड जनसंवाद रैली आयोजित की जाएगी. जिसमें सोशल मीडिया के माध्यम से हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे. इस दौरान केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जनसंवाद रैली को संबोधित करेंगे.
- दिल्ली के JNU में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन