हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - News today

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

News today of himachal Pradesh
News today of himachal Pradesh

By

Published : Jan 9, 2021, 6:50 AM IST

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2021 का उद्घाटन करेंगे पीएम

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित करेंगे. आज16वें प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर एक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इस एक दिवसीय वर्चुअल सम्मेलन का उद्घाटन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. आज 10:30 बजे पीएम सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. फाइल

बंगाल दौरे पर रहेंगे जेपी नड्डा

  • बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक बार फिर बंगाल आ रहे हैं. वह शनिवार को कोलकाता पहुंचेंगे. वह बर्दवान जिले के कटवा में एक किसान के घर जाएंगे, जहां एक मुट्ठी चावल संग्रह करेंगे. बर्दवान में जेपी नड्डा रोड शो भी करेंगे.
    बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा. फाइल

प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे सीएम जयराम ठाकुर

  • मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धर्मशाला दौरे का आज दूसरा दिन है. दोपहर करीब 1 बजे सीएम जयराम ठाकुर प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे.
    मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर. फाइल

किसानों के आंदोलन का 45वां दिन

  • कृषि कानूनों के खिलाफ देश की राजधानी दिल्ली से सटी सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन का आज 45वां दिन है. इससे पहले शुक्रवार को सरकार के साथ 9 वें दौर की किसानों की वार्ता बेनतीजा रही थी. अगले दौर की बातचीत अब 15 जनवरी को होगी.
    किसान आंदोलन.

नीति आयोग में विशेषज्ञों के साथ पीएम आज करेंगे बैठक

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नीति आयोग में विशेषज्ञों के साथ बैठक करेंगे. आगामी आम बजट को देखते हुये बैठक में अर्थव्यवस्था की स्थिति पर चर्चा होने की उम्मीद है. बैठक में नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे.
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. फाइल

किसान आंदोलन पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी बैठक

  • किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ आज बैठक करेंगी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान संगठनों और सरकार के बीच आठवें दौर की बातचीत के भी बेनतीजा रहने के बाद शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि 'तारीख पे तारीख देना' सरकार की रणनीति है.
    सोनिया गांधी. फाइल

एयर इंडिया की महिला पायलट रचेंगी इतिहास

  • एयर इंडिया की महिला पायलटों की टीम एक नया इतिहास रचने जा रही हैं. दरअसल, महिला पायलटों की ये टीम दुनिया के सबसे लंबे हवाई मार्ग से उत्तरी ध्रुव के ऊपर से उड़ान भरने वाली हैं. जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया की महिला पायलटों की टीम सैन फ्रांसिस्को से उड़ान भरेगी और करीब 16 हजार किलोमीटर का सफर तय करने के बाद आज वो बेंगलुरु पहुंचेंगी.
    कॉन्सेप्ट इमेज.

अमित शाह से मिलेंगे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल

  • पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ आज दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे. वह शुक्रवार देर रात दिल्ली पहुंचे. इससे पहले धनखड़ ने पिछले साल अक्तूबर में शाह से मुलाकात की थी.
    राज्यपाल जगदीप धनखड़.

Ind vs Aus 3rd Test: मुकाबला का तीसरा दिन

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड खेल जा रहा है. आज मैच का तीसरा दिन है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने के वक्त भारत ने पहली पारी में 45 ओवर में 2 विकेट पर 96 रन बनाए थे.
    भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट. फाइल

अपना 47वां जन्मदिन मनाएंगे फरहान अख्तर

  • बॉलीवुड के अभिनेता, राइटर, सिंगर और निर्माता फरहान अख्तर आज अपना 47वां जन्मदिन मनाएंगे. 9 जनवरी 1974 को जन्में फरहान 17 साल की उम्र से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. फरहान अख्तर ने अपने करियर में फिल्म इंडस्ट्री की हर विधा पर हाथ आजमाया है और वो सफल भी हुए.
    बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर. फाइल

ABOUT THE AUTHOR

...view details