जयराम सरकार के तीन साल पूरे होने पर जश्न
- प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को आज सत्ता में आए तीन साल पूरे हो जाएंगे. वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर होटल पीटरहॉफ शिमला में 'सुशासन और विश्वास के, तीन साल विकास के' समारोह का आयोजन किया जाएगा.
जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह कार्यक्रम में होंगे शामिल
- प्रदेश की जयराम सरकार के तीन साल पूरे होने पर आज वर्चुअली समारोह का आयोजन होगा. इस दौरान आयोजित होने वाले समारोह में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी वर्चुअली दिल्ली से ही शामिल होंगे.
सभी जिला मुख्यालयों में मनाया जाएगा तीन साल का जश्न
- जयराम सरकार के तीन साल पूरे होने पर आज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. बीजेपी अपने स्तर पर जिला में कार्यक्रम करवाएगी.
तीन साल के कार्यकाल को कांग्रेस मनाएगी काला दिवस
- वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जहां प्रदेश सरकार जश्न मनाएगी वहीं, कांग्रेस इसे काला दिवस के रूप में मनाएगी. कांग्रेस प्रदेशभर में आज के दिन को काला दिवस के रूप में मनाएगी.
आज प्रधानमंत्री मोदी करेंगे मन की बात
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित करेंगे. यह इस साल का आखिरी मन की बात कार्यक्रम होगा. अपने संबोधन में वे अहम विषयों पर का जिक्र कर सकते हैं. इनमें किसान आंदोलन, बीत रहा वर्ष 2020, नए साल 2021 का आगमन, कोरोना संकट, नए साल में कोरोना की नई लहर से सतर्क रहने संबंधी बातों पर वे चर्चा कर सकते हैं.