राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नौसैनिक बेड़े की आज करेंगे समीक्षा
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) आज राष्ट्रपति के बेड़े की समीक्षा (Navys Presidential Fleet Review) में भाग लेने के लिए आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम पहुंच चुके हैं. इस औपचारिक कार्यक्रम के हिस्से के रूप में राष्ट्रपति 44 से अधिक नौसेना युद्धपोतों, तटरक्षक बल, समुद्र विज्ञान, पनडुब्बियों और 50 से अधिक विमानों की भागीदारी के साक्षी बनेंगे. विशेष रूप से तैयार किए गए एक नौसैनिक जहाज से राष्ट्रपति इस सब की समीक्षा करेंगे. इस दौरान राष्ट्रपति को सलामी देते हुए नौसेना और विमान युद्धाभ्यास करेंगे.
यूएई का दौरा: संसदीय दल पांच दिवसीय दौरे पर आज होगा रवाना
भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल आज पांच दिवसीय दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात रवाना होगा. इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे. लोकसभा सचिवालय के मुताबिक द्विपक्षीय आदान-प्रदान के तहत संसदीय प्रतिनिधिमंडल की यह पहली यात्रा होगी. इस दल में सांसद सुशील कुमार मोदी, डॉ. फौजिया तहसीन अहमद, डॉ. एमके विष्णु प्रसाद, पी रविंद्रनाथ, शंकर लालवानी, डॉ. सुजय राधाकृष्ण विखेपाटिल, लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार और संयुक्त सचिव अजय कुमार शामिल रहेंगे.
शिक्षाविदों को संबोधित करेंगे पीएम
बजट घोषणाओं को लागू करने के लिए भारत सरकार कई प्रमुख क्षेत्रों में वेबिनार की एक श्रृंखला आयोजित कर रही है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शिक्षाविदों को संबोधित करेंगे. इसमें शिक्षा और कौशल क्षेत्र पर विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श होगा.
कर्नाटक हाई कोर्ट में आज हिजाब मामले की सुनवाई होगी
कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर हाईकोर्ट में आज फिर से सुनवाई होगी. तीन जजों की बेंच मामले की सुनवाई करेगी. इससे पहले पिछले शुक्रवार (18 फरवरी) को हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान कर्नाटक सरकार की ओर से एटॉर्नी जनरल प्रभुलिंग नवदगी ने बेंच के सामने अपनी दलील पेश की। लेकिन कोर्ट में किसी तरह का फैसला नहीं हो सका.
लालू यादव की सजा पर फैसला, CBI स्पेशल कोर्ट आज सुनाएगी सजा