उत्तरी पूर्वी राज्यों के दौरे पर पीएम मोदी: अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरी पूर्वी राज्यों का दौरा करेंगे. मेघालय के शिलांग में पीएम उत्तर पूर्वी परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा, राज्यपाल और सभी सातों राज्यों के मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. पीएम राज्य सम्मेलन केंद्र, शिलांग में उत्तर पूर्वी परिषद की बैठक में भाग भी लेंगे. इसके साथ पीएम त्रिपुरा का दौरा भी करेंगे.
फ्री स्मार्टफोन योजना की शुरुआत करेंगे राहुल: भारत जोड़ा यात्रा के दौरान ही आज राहुल गांधी राजस्थान के दौसा के सिकंदरा से फ्री स्मार्टफोन योजना की शुरुआत कर सकते हैं. इसके अलावा वो सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के एप का भी शुभारंभ करेंगे. राहुल राजस्थान की गहलोत सरकार के कामकाज और उपलब्धियों की बुकलेट भी जारी कर सकते हैं.