हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - जानिए आज क्या रहेगा खास

अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरी पूर्वी राज्यों का दौरा करेंगे. आज राहुल गांधी राजस्थान के दौसा के सिकंदरा से फ्री स्मार्टफोन योजना की शुरुआत कर सकते हैं. इसके अलावा जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास.

NEWS TODAY
NEWS TODAY

By

Published : Dec 18, 2022, 9:07 AM IST

Updated : Dec 18, 2022, 9:25 AM IST

उत्तरी पूर्वी राज्यों के दौरे पर पीएम मोदी: अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरी पूर्वी राज्यों का दौरा करेंगे. मेघालय के शिलांग में पीएम उत्तर पूर्वी परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा, राज्यपाल और सभी सातों राज्यों के मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. पीएम राज्य सम्मेलन केंद्र, शिलांग में उत्तर पूर्वी परिषद की बैठक में भाग भी लेंगे. इसके साथ पीएम त्रिपुरा का दौरा भी करेंगे.

उत्तरी पूर्वी राज्यों के दौरे पर पीएम मोदी.

फ्री स्मार्टफोन योजना की शुरुआत करेंगे राहुल: भारत जोड़ा यात्रा के दौरान ही आज राहुल गांधी राजस्थान के दौसा के सिकंदरा से फ्री स्मार्टफोन योजना की शुरुआत कर सकते हैं. इसके अलावा वो सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के एप का भी शुभारंभ करेंगे. राहुल राजस्थान की गहलोत सरकार के कामकाज और उपलब्धियों की बुकलेट भी जारी कर सकते हैं.

फ्री स्मार्टफोन योजना की शुरुआत करेंगे राहुल.

243 से ज्यादा ट्रेने रद्द: भारतीय रेलवे ने आज 243 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जबकि कुछ ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल एवं शेड्यूल भी किया गया है. विभिन्न राज्यों के रूट्स की अलग-अलग कारणों से रद्द की गई ट्रेनें शामिल हैं.

243 से ज्यादा ट्रेने रद्द.

FIFA WC 2022:फीफा विश्वकप 2022 का खिताबी मुकाबला आज. अर्जेंटीना और फ्रांस की टीमें आमने-सामने होंगी. अर्जेंटीना और फ्रांस इससे पहले आधिकारिक मैचों में 12 बार भिड़ चुके हैं, जिसमें अर्जेंटीना ने छह जीते और तीन हारे हैं. दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला रूस में 2018 विश्व कप के प्री क्वार्टर फाइनल में हुआ था जिसमें फ्रांस ने 4-3 से जीत हासिल की थी. मैच से पहले क्लोजिंग सेरेमनी होगी, जो भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे शुरू होगी.

FIFA WC 2022.

ये भी पढे़ं:आप भी घूमने जा रहे हैं शिमला तो सिर्फ 300 रुपये देकर आइस स्केटिंग का उठाएं लुत्फ

Last Updated : Dec 18, 2022, 9:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details