हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - कालाष्टमी आज

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को 100 दिन पूरे हो रहे हैं. इस दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी अलवर में पब्लिक मीटिंग करेंगे. वहीं, हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह कांग्रेस विधायकों के साथ आज भारत जोडो यात्रा में शामिल होंगे.इसके अलावा जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास.

NEWS TODAY
NEWS TODAY

By

Published : Dec 16, 2022, 6:26 AM IST

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे सीएम सुखविंदर सिहं:कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को 100 दिन पूरे हो रहे हैं. इस दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी अलवर में पब्लिक मीटिंग करेंगे. वहीं, हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह कांग्रेस विधायकों के साथ आज भारत जोडो यात्रा में शामिल होंगे.

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे सीएम सुखविंदर सिहं

शिमला में प्रदर्शन:सीमेंट कंपनियों को बंद करने को लेकर आज शिमला में अडानी के खिलाफ प्रदर्शन होगा. विरोध प्रदर्शन सीटू के बैनर तले किया जाएगा.

शिमला में प्रदर्शन

विजय दिवस: 16 दिसंबर 1971 को युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के कारण विजय दिवस मनाया जाता है. इस युद्ध के अंत के बाद 93,000 पाकिस्तानी सेना ने आत्मसमर्पण कर दिया था. साल 1971 के युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को करारी परास्त किया, जिसके बाद पूर्वी पाकिस्तान स्वतंत्र हो गया, जो आज बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है.

विजय दिवस

आज से एक महीने का खरमास:आज से सूर्य देव का राशि परिवर्तन हो रहा है. इस दिन सूर्य देव धनु राशि में प्रवेश करेंगे, इसलिए आज धनु संक्रांति होगी. धनु संक्रांति से ही खरमास शुरू होगा. खरमास एक माह तक होता है. अब 14 जनवरी 2023 तक खरमास रहेगा. 15 जनवरी 2023 को मकर संक्रांति के दिन खरमास का समापन होगा.

आज से एक महीने का खरमास

कालाष्टमी:पौष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी का व्रत रखा जाता है. इसमें भगवान शिव के काल भैरव स्वरूप की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन विधिवत भगवान भैरव की पूजा से बड़ी विपदा भी दूर हो जाती है.

कालाष्टमी

IND Vs BAN पहला टेस्ट:भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बांग्लादेश के चटगांव में खेला जा रहा है. आज तीसरे दिन का खेल शुरू होगा. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश की टीम 133 रन पर आठ विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही है. इससे पहले भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाए.

IND Vs BAN पहला टेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details