शिमला: नगर निगम शिमला के नए सदन में इस बार बढ़ी संख्या में महिला पार्षदों का दबदबा है. कुल 34 पार्षदों में से 20 महिलाएं नए सदन में चुनकर आई हैं, इनमें भी कांग्रेस की सबसे ज्यादा 14 महिला पार्षद अबकी बार चुनावी जीती हैं. नगर निगम चुनाव होने के बाद अब इसके दो बड़े पद, मेयर और डिप्टी के पदों के लिए लॉबिंग तेज हो गई है. महिला पार्षद अपनी दावेदारी दोनों पदों के लिए जा रही हैं. ऐसे में शिमला नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर पदों के लिए दावेदारों की संख्या भी बढ़ गई हैं.
MC शिमला में 34 में से 20 पार्षद महिलाएं: शिमला नगर निगम जीतने के बाद अब इसके मेयर और डिप्टी मेयर के पदों पर सभी की नजरें हैं. कांग्रेस के इन चुनावों में 34 में से 24 पार्षद चुनकर आए हैं और इसमें भी सबसे ज्यादा 14 महिलाएं हैं. पूरे सदन की बात करें तो कुल 20 महिलाएं इन चुनावों में जीतकर आई हैं. इस तरह नगर निगम के सदन में महिलाओं का पलड़ा भारी है और उसमें भी कांग्रेस की महिलाएं ज्यादा है. हालांकि नगर निगम के मेयर पद के लिए सुरेंद्र चौहान का नाम सबसे आगे चल रहा है लेकिन इसमें महिलाएं भी दावेदारी कर रही हैं.
तीसरी बार चुनी पार्षद उमा कौशल ने मेयर पद की जताई दावेदारी:नगर निगम के मेयर पद के लिए टूटीकंडी वार्ड से तीसरी बार पार्षद चुनी गई उमा कौशल ने दावेदारी जताई हैं. कौशल परिवार से आठवीं बार नगर निगम के लिए कोई पार्षद चुनकर आया है. इनमें स्वंय उमा कौशल यहां से तीसरी बार पार्षद चुनकर आई हैं. इसके अलावा उनके पति आनंद कौशल भी दो बार नगर निगम के पार्षद रहे हैं.
उमा कौशल ने कहा कि उनके परिवार से 1986 से लगातर पार्षद चुनकर एमसी में आता रहा है. केवल 2007 में यहां से अन्य महिला चुनी गई थीं, बाकी इसी परिवार से नगर निगम में पार्षद रहे हैं. उमा कौशल का कहना है कि वह स्वयं तीसरी बार चुनकर आई हैं. ऐसे में उनको मेयर पद मिलना चाहिए. उमा कौशल ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सामने भी अपनी बात रखी है और अब मुख्यमंत्री को इसको लेकर फैसला करना है.
सुषमा कुठियाला ने भी नगर निगम में मांगा पद: रामबाजार से लगातार तीसरी बार चुनकर आई सुषमा कुठियाला ने भी नगर निगम में पद मांगा है. सुषमा कुठियाला ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सामने अपना पक्ष रखा है. कुठियाला ने कहा है कि वह नगर निगम में वरिष्ठ पार्षद हैं और लगातार तीसरी बार चुनकर आई हैं. ऐसे में उनको मेयर या डिप्टी मेयर में से कोई भी पद मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अभी बाहर हैं और जब वे आएंगे तो उनके सामने भी वह अपना पक्ष रखेंगी.