हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शहरी निकाय के नवनिर्वाचित सदस्य 18 जनवरी को लेंगे शपथ, चुने गए 416 सदस्यों की अधिसूचना जारी

हिमाचल में शहरी निकाय के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण 18 जनवरी को होगा. बता दें कि प्रदेश के 50 शहरी निकायों के चुनावों में 25 पर भाजपा समर्थित, 14 पर कांग्रेस और 9 पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने कब्जा जमाया है. हालांकि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही नगर निकायों में अपनी जीत के दावे कर रहे हैं.

Sanjeev Mahajan Election Officer, State Election Commission
Sanjeev Mahajan Election Officer, State Election Commission

By

Published : Jan 12, 2021, 4:14 PM IST

शिमलाःशहरी निकाय के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण 18 जनवरी को होगा. शहरी निकायों के लिए चुनकर आए सभी 416 सदस्यों की अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसके बाद अब 7 दिन का समय इन सदस्यों को दिया गया है. कुल मिलाकर 18 जनवरी को अब शहरी निकाय के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा. पुरानी इकाइयों का कार्यकाल 18 तारीख को खत्म हो रहा है. ऐसे में शहरी विकास विभाग ने 18 जनवरी को ही शपथ ग्रहण का कार्यक्रम रखा है. इसके लिए तैयारियां भी शहरी विकास विभाग द्वारा ही की जा रही हैं.

कांग्रेस और भाजपा दोनों कर रहे अपनी जीत के दावे

प्रदेश के 50 शहरी निकायों के चुनावों में 25 पर भाजपा समर्थित, 14 पर कांग्रेस और 9 पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने कब्जा जमाया है. भाजपा को शिमला और सोलन में कांग्रेस ने बुरी तरह पछाड़ा है. जबकि मंडी में भी भाजपा कांग्रेस से पीछे दिख रही है. लेकिन अन्य जिलों कुल्लू, चंबा,बिलासपुर और सिरमौर में भाजपा ने क्लीन स्वीप किया है. बाकी जिलों में निर्दलीयों की अहम भूमिका रहेगी. हालांकि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही नगर निकायों में अपनी जीत के दावे कर रहे हैं.

वीडियो.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया मतदाताओं का आभार व्यक्त

शहरी निकायों के चुनाव परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहां की निकाय चुनावों में भाजपा की जीत से प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों पर मोहर लगी है. यह जीत ऐतिहासिक है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों को विश्वास दिलाया कि चुने हुए जनप्रतिनिधियों के साथ सरकार विकास में पूरा सहयोग करेगी.

ये भी पढ़ें:सेवानिवृत ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर का फेसबुक अकाउंट हैक, परिचितों से हैकर ने मांगे पैसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details