शिमला: स्व. रामस्वरूप शर्मा के निधन से मंडी जिला और रामपुर क्षेत्र के लोगों को बड़ा नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सचिवालय के सम्वाद कक्ष से रामपुर विधानसभा की ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्यों, प्रधानों और उप-प्रधानों के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए यह बात कही.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के लोगों ने वर्तमान सरकार को भरपूर सहयोग दिया है, जो हाल ही में हुए पंचायती राज चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों की जीत से साबित हुआ है. प्रदेश सरकार राज्य के प्रत्येक क्षेत्र के संतुलित विकास और जन कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और विशेषकर उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जो अभी तक किन्हीं कारणों से विकास के मामले में पीछे रह गए थे.
मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि कोरोना महामारी ने राज्य की आर्थिकी पर विपरीत प्रभाव डाला है, लेकिन प्रदेश सरकार ने इस संकट के समय में भी प्रदेश के विकास की गति को निर्बाध रूप से जारी रखा है. उन्होंने प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में 3500 करोड़ रुपये की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण किए और आधारशिलाएं रखीं. उन्होंने कहा कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए वर्चुअल माध्यम से करोड़ों रुपये की विकासात्मक परियोजनाएं समर्पित की गई हैं.