शिमला: नए साल के जश्न में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है. ये संदेश हिमाचल पुलिस के जवान इन दिनों शिमला घूमने आ रहे पर्यटकों से लेकर स्थानीय लोगों को दे रहे हैं. साल 2020 कोरोना महामारी के नाम रहा. इस साल हिमाचल में टूरिस्ट सीजन पूरी तरह से ठप्प रहा.
एसपी शिमला मोहित चावला ने बताया कि साल के अंत में टूरिस्ट स्नो फॉल देखने और नए साल का जश्न मनाने के लिए पहाड़ों की रानी शिमला का रुख कर रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन और खासतौर पर हिमाचल पुलिस की जिम्मेवारी बढ़ गई है. शिमला पुलिस के पास एक तरफ तो कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करवाने की जिम्मेवारी है. वहीं, ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर नए साल के जश्न में हुड़दंगियों की खैर खबर लेना भी पुलिस जवानों के जिम्मे है.
शिमला में 95 प्रतिशत होटल बुक
साल के अंतिम सप्ताह में शिमला में एक साथ इतने टूरिस्ट आएंगे हिमाचल पुलिस को भी इसका आइडिया नहीं था. 31 दिसंबर तक होटल्स में एडवांस बुकिंग हो रखी है. शिमला के 95 प्रतिशत होटल इस वक्त फुल हैं. ऐसे में जाते साल में पर्यटन कारोबारियों के चेहरे पर रौनक लौटी है. हालांकि पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण उन्हें जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई नामुनकिन है.