शिमला:राजधानी शिमला के कमला नेहरू अस्पताल में अब इमरजेंसी में आने वाले सामान्य मरीजों के ऑपरेशनों में दिक्कत नहीं आएगी. प्रशासन ने नए भवन में ऑपरेशन थियेटर शुरू कर दिया है. यहां पर फिलहाल एक ऑपरेशन थियेटर शुरू किया गया है. जल्द ही यहां पर दो और नए ओटी शुरू कर दिए जाएंगे.
मौजूदा समय में केएनएच में पुराने भवन में ओटी चलाई जा रही थी, लेकिन अब प्रदेशभर से यहां पर कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं को इमरजेंसी में रेफर किया जा रहा है. ऐसे में यहां पर कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला का इमरजेंसी में ऑपरेशन करने पर ओटी की कमी पड़ जाती थी. मुख्य ओटी को ऑपरेशन के बाद बंद करना पड़ता था. इसके बाद सेनिटाइजेशन के बाद ही ओटी खोली जाती थी. इस प्रोसेस में दो दिन लग जाते थे, लेकिन अब यहां पर एक और ओटी शुरू कर दी गई है.
यहां पर इमरजेंसी में आने वाली गर्भवती महिलाओं के ऑपरेशन नई ओटी में ही किए जाएंगे, जबकि पुरानी ओटी में कोरोना पॉजिटिव महिलाओं के इमरजेंसी ऑपरेशन किए जाएंगे. हाल ही में यहां पर सोलन से रेफर दो कोरोना पॉजिटिव महिलाओं के ऑपरेशन किए गए थे, जिसके बाद प्रशासन को ओटी बंद करनी पड़ी थी. वहीं, अब इसकी नौबत नहीं आएगी. एक ओटी बंद रहने पर भी अन्य ओटी सामान्य तौर पर चलती रहेगी.
केएनएच अस्पताल की एमएस डॉ. अंबिका चौहान ने बताया कि नए अस्पताल में एक ऑपरेशन थियेटर को शुरू कर दिया गया है. इससे अब हमारे पास एक ओटी और हो गई है. कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं के आने के बाद एक ओटी बंद करने पर भी इसका असर यहां पर आने वाली गर्भवती महिलाओं पर नहीं होगा.
ये भी पढ़ें:किसानों व बागवानों को सौगात, CM ने 198 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के किए शिलान्यास