शिमला:पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी के चलते कांग्रेस के पूर्व विधायक नीरज भारती को सीआईडी का ओर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद नीरज भारती के समर्थन में युवा कांग्रेस खुल कर सामने आई है, लेकिन कांग्रेस पार्टी की ओर से नीरज भारती की गिरफ्तारी का विरोध नहीं किया जा रहा है.
फिलहाल कांग्रेस के किसी भी नेता का कोई बयान नहीं आया है, जबकि युवा कांग्रेस की ओर से प्रदेश भर में प्रदर्शन कर डीसी एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन दिए जा रहे हैं. वहीं, शिमला शहरी कांग्रेस ने डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा.
युवा कांग्रेस ने ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से जल्द नीरज भारती की रिहाई की मांग की और अगर उन्हें रिहा नहीं किया जाता है तो प्रदेशभर में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है. शिमला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वीरेंद्र बांष्टु ने कहा कि मोदी सरकार के खिलाफ जो भी बोलता है उनके खिलाफ ये सरकार मामले बना कर आवाज दबाने की कोशिश करती है.
नीराज भारती के खिलाफ सरकार ने बेवजह देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया और अगर जल्द उन पर लगाई गई धाराओं को नहीं हटाया जाता है तो प्रदेशभर में उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा. बता दें कि नीराज भारती ने चीन में शहीद हुए जवानों को लेकर प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणी की थी जिस पर अधिवक्ता गुलेरिया ने मामला दर्ज करवाया था और उन्हें सीआईडी ने गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें :शहीद अंकुश को हिमाचल की बेटी की श्रद्धाजंलि, कविता में पिरोई भावनाएं