हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नीरज भारती की गिरफ्तारी पर भड़की युवा कांग्रेस, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - controversial post on facebook

कांग्रेस के पूर्व विधायक एवं पूर्व सरकार में मुख्य संसदीय रहे सचिव नीरज भारती को सीआईडी ने गिरफ्तार किया है. फेसबुक पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में कार्रवाई की गई है. सीआईडी ने नीरज को शुक्रवार को पूछताछ के लिए भराड़ी थाने में बुलाया था, जहां उन्हें अरेस्ट किया गया.

controversial post on facebook
फोटो.

By

Published : Jun 27, 2020, 5:14 PM IST

शिमला:पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी के चलते कांग्रेस के पूर्व विधायक नीरज भारती को सीआईडी का ओर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद नीरज भारती के समर्थन में युवा कांग्रेस खुल कर सामने आई है, लेकिन कांग्रेस पार्टी की ओर से नीरज भारती की गिरफ्तारी का विरोध नहीं किया जा रहा है.

फिलहाल कांग्रेस के किसी भी नेता का कोई बयान नहीं आया है, जबकि युवा कांग्रेस की ओर से प्रदेश भर में प्रदर्शन कर डीसी एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन दिए जा रहे हैं. वहीं, शिमला शहरी कांग्रेस ने डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा.

वीडियो.

युवा कांग्रेस ने ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से जल्द नीरज भारती की रिहाई की मांग की और अगर उन्हें रिहा नहीं किया जाता है तो प्रदेशभर में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है. शिमला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वीरेंद्र बांष्टु ने कहा कि मोदी सरकार के खिलाफ जो भी बोलता है उनके खिलाफ ये सरकार मामले बना कर आवाज दबाने की कोशिश करती है.

नीराज भारती के खिलाफ सरकार ने बेवजह देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया और अगर जल्द उन पर लगाई गई धाराओं को नहीं हटाया जाता है तो प्रदेशभर में उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा. बता दें कि नीराज भारती ने चीन में शहीद हुए जवानों को लेकर प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणी की थी जिस पर अधिवक्ता गुलेरिया ने मामला दर्ज करवाया था और उन्हें सीआईडी ने गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें :शहीद अंकुश को हिमाचल की बेटी की श्रद्धाजंलि, कविता में पिरोई भावनाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details