रायपुर :मां दुर्गा के अराधना का पर्व नवरात्र इस साल 13 अप्रैल से शुरू हो रहा है. कोरोना संक्रमण की वजह से रायपुर में इस साल ज्योति कलश की स्थापना नहीं होगी. मंदिरों में भक्तों के दर्शन पर भी पाबंदी रहेगी. भक्तों की श्रद्धा को देखते हुए कुछ ही मंदिरों में ज्योति कलश प्रज्वलित किए जाएंगे. इस नवरात्र पूजा विधि, मुहूर्त और राशियों पर इसके प्रभाव को लेकर ETV भारत ने ज्योतिषाचार्य विनीत शर्मा से बात की.
घट स्थापना का मुहूर्त
घट स्थापना का मुहूर्त 13 अप्रैल सुबह 5:28 से लेकर शाम 7:14 तक है. विशेष अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:36 से दोपहर 12:24 तक रहेगा. इस बार चैत्र नवरात्र में मां दुर्गा अश्व की सवारी पर विराजमान हो रही हैं.नवरात्र के दिन सूर्य मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं. जबकि मंगल मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे.
मां के इन रूपों की होती है पूजा
- प्रथम दिवस मां शैलपुत्री
- द्वितीय दिवस मां ब्रह्मचारिणी
- तृतीय दिवस मां चंद्रघंटा
- चतुर्थ दिवस मां कुष्मांडा
- पंचमी के दिन मां स्कंदमाता
- षष्ठी के दिन मां कात्यायनी
- सप्तमी के दिन मां कालरात्रि
- अष्टमी के दिन मां महागौरी
- नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की
राशियों पर प्रभाव और पूजा विधि
मेष:इस राशि वाले जातक दुर्गा सप्तशती का पाठ करने के साथ ही उपवास रख सकते हैं.
वृषभ :वृषभ राशि के जातकों को दुर्गा चालीसा का पाठ करना चाहिए. वह उपवास भी कर सकते हैं
मिथुन :मिथुन राशि के जातकों को सुंदरकांड का जाप करना ठीक रहेगा.
कर्क :कर्क राशि के जातक, योग प्राणायाम के साथ हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करें.