हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश में युवा कांग्रेस के कई पदाधिकारियों पर गिरी गाज, 112 को किया कार्यभार मुक्त, जानें वजह - Youth Congress relieved 112 office bearers

हिमाचल प्रदेश में युवा कांग्रेस पर राष्ट्रीय युवा कांग्रेस द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए कई पदाधिकारियों को कार्यभार से मुक्त कर दिया है. दरअसल कार्यभार से मुक्त किए गए सभी पदाधिकारियों पिछले काफी समय से निष्क्रिय चल रहे थे और प्रदर्शन में भी हिस्सा नहीं ले रहे थे. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 29, 2023, 9:24 PM IST

Updated : Mar 29, 2023, 10:43 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस पर राष्ट्रीय युवा कांग्रेस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. प्रदेश में काफी लंबे समय से निष्क्रिय चल रहे पदाधिकारियों को कार्यभार मुक्त कर दिया है. इसमें युवा कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर सहित 20 महासचिव 28 सचिव एक उपाध्यक्ष और कई जिलों के जिला अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि यह सभी पदाधिकारी काफी लंबे समय से निष्क्रिय थे और इन्हें नोटिस भी जारी किया गया था. लेकिन युवा कांग्रेस की गतिविधियों में यह पदाधिकारी हिस्सा नहीं ले रहे थे. जिसके चलते इन पर यह कार्रवाई की गई है.

यह सभी पदाधिकारी युवा कांग्रेस के सदस्य बने रहेंगे. इसको लेकर बुधवार को बाकायदा राष्ट्रीय युवा कांग्रेस की ओर से अधिसूचना भी जारी की गई. ये अधिसूचना हिमाचल युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अमरप्रीत लाली की ओर से जारी की गई है. बताया जा रहा है कि बीते दिन दिल्ली में राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने को लेकर युवा कांग्रेस के प्रदर्शन में पदाधिकारी शामिल नहीं हुए थे.

ये पदाधिकारी किए गए कार्यभार मुक्त.

ये पदाधिकारी हुए कार्यभार मुक्त-प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर , उपाध्यक्ष रजनीश मेहता, महासचिव अंकुश ठाकुर, राहुल चौहान, रिंपल चौधरी बलविंद्र कवर, देविंद्र राजटा, दोरर्जे अंगरु प, कंवर ङ्क्षसह, सौरभ कटोच, मुहेश्स ठाकुर, पंकज मिन्हास, राकेश कुमार, सचिन कंवर, सचिव ठाकुर, शशि कपूर, विजेंद्र पंडित, विनय हैटा, सौरव शर्मा विजय ठाकुर, विशाल नेगी व सुक्रांत भाटिया, सचिव अजय राणा, अमृत ङ्क्षसह, ए.जंग, आजाद गुमरा.

जिलेवार ये पदाधिकारी किए गए भारमुक्त.

अश्वनी शर्मा, दलीप सिंह चौहान, गगनदीप, हेमराज ठाकुर, ईशान, समलेश कुमार, कर्णजीत अत्री,कुलदीप ठाकुर, महेश्वर, मनीष चौहान, मनीष ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर, नितिश कुमार, नितिश राणा,पंकज कपूर, पुनित राणा, ऋषभ कॉल ,रितेश आजाद, रोहित ङ्क्षसह, सचिन ठाकुर, तजिंद्र ठाकुर, विकास लठ, विकास शर्मा, विक्रम ङ्क्षसह ठाकुर व वीरेंद्र ङ्क्षसह, संयुक्त सचिव नितिन हांगटा, पवन, प्रथम लखन पाल व समर सिंह राणा शामिल हैं.

शिमला और कांगड़ा जिले से ये किए गए भारमुक्त.

शिमला जिला से ये किए भारमुक्त-युवा कांग्रेस शिमला ग्रामीण के अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष ग्रामीण धर्मेंद्र वर्मा, अध्यक्ष रामपुर राहुल सोनी, अध्यक्ष जुब्बल कोटखाई कपिल ठाकुर, अध्यक्ष चौपाल अनिश, कार्यकारी अध्यक्ष चौपाल प्रमोद नेगी को भारमुक्त किया है. इसके साथ ही जिला कांगड़ा के 21, हमीरपुर के 5, सोलन के 3, चंबा के 4, ऊना के 5, मंडी के 8, कुल्लू के 3, बिलासपुर के 5, सिरमौर 2 पदाधिकारी भारमुक्त किए गए है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में सिंगल विंडो सिस्टम को समाप्त कर इन्वेस्टमेंट ब्यूरो स्थापित करेगी सरकारः हर्षवर्धन चौहान

Last Updated : Mar 29, 2023, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details