शिमला:हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस पर राष्ट्रीय युवा कांग्रेस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. प्रदेश में काफी लंबे समय से निष्क्रिय चल रहे पदाधिकारियों को कार्यभार मुक्त कर दिया है. इसमें युवा कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर सहित 20 महासचिव 28 सचिव एक उपाध्यक्ष और कई जिलों के जिला अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि यह सभी पदाधिकारी काफी लंबे समय से निष्क्रिय थे और इन्हें नोटिस भी जारी किया गया था. लेकिन युवा कांग्रेस की गतिविधियों में यह पदाधिकारी हिस्सा नहीं ले रहे थे. जिसके चलते इन पर यह कार्रवाई की गई है.
यह सभी पदाधिकारी युवा कांग्रेस के सदस्य बने रहेंगे. इसको लेकर बुधवार को बाकायदा राष्ट्रीय युवा कांग्रेस की ओर से अधिसूचना भी जारी की गई. ये अधिसूचना हिमाचल युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अमरप्रीत लाली की ओर से जारी की गई है. बताया जा रहा है कि बीते दिन दिल्ली में राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने को लेकर युवा कांग्रेस के प्रदर्शन में पदाधिकारी शामिल नहीं हुए थे.
ये पदाधिकारी हुए कार्यभार मुक्त-प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर , उपाध्यक्ष रजनीश मेहता, महासचिव अंकुश ठाकुर, राहुल चौहान, रिंपल चौधरी बलविंद्र कवर, देविंद्र राजटा, दोरर्जे अंगरु प, कंवर ङ्क्षसह, सौरभ कटोच, मुहेश्स ठाकुर, पंकज मिन्हास, राकेश कुमार, सचिन कंवर, सचिव ठाकुर, शशि कपूर, विजेंद्र पंडित, विनय हैटा, सौरव शर्मा विजय ठाकुर, विशाल नेगी व सुक्रांत भाटिया, सचिव अजय राणा, अमृत ङ्क्षसह, ए.जंग, आजाद गुमरा.