शिमला: मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा है कि वह आपदा के समय भी ओछी राजनीति कर रही हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा को बताना चाहिए कि प्रदेश को इस आपदा से उभारने और लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री से क्या प्रयास किया. दरअसल, नरेश चौहान ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उन्हें प्रदेश के लोगों की कोई चिंता नही हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा पहले आपदा को लेकर प्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग करती रही और जब सरकार ने विधानसभा सत्र बुलाया तो आपदा को लेकर प्रदेश सरकार के उस संकल्प का समर्थन नही किया.
दरअसल, नरेश चौहान ने कहा कि संकल्प में केंद्र सरकार से इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने और विशेष आर्थिक मदद की मांग की गई थी. उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि भाजपा को न तो प्रदेश की कोई चिंता है और न ही प्रभावित लोगों राहत देने की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री और प्रदेश सरकार के सभी अधिकारी राहत कार्यो में अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं. प्रदेश के लोग राहत कोष में भी बढ़-चढ़ कर अंशदान दे रहें हैं. उन्होंने कहा कि इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि किसी मुख्यमंत्री ने आपदा की इस घड़ी में अपनी सारी जमा पूंजी राहत कोष में दान की हो,और यह सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कर दिखाया हैं.