हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुखविंदर सरकार ने कर्मचारियों को दी ओल्ड पेंशन, डिपुओं में सरसों का तेल किया 9 रुपए महंगा - हिमाचल में बढ़े डीजल के दाम

हिमाचल में सुखविंदर सरकार ने प्रदेश के डिपुओं में सरसों के तेल के दाम 9 रुपए बढ़ा दिए हैं. वहीं, इससे पहले सुखविंदर सरकार द्वारा 7 जनवरी की रात को डीजल के 3 रुपए बढ़ा दिए थे. पढ़ें पूरी खबर... (Mustard Oil Price increase by 9 Rs in HP Depots)

हिमाचल में सरसों तेल के दाम में उछाल
Mustard Oil Price Hike in Himachal

By

Published : Jan 14, 2023, 12:14 PM IST

शिमला:एक ओर जहां हिमाचल की नई सत्तासीन सुखविंदर सुक्खू की सरकार ने कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन का तोहफा दिया है. तो वहीं, दूसरी ओर डिपुओं में लोगों को मिलने वाले सरसों के तेल के दाम बढ़ा दिए गए हैं. डिपुओं में अब सरसों का तेल 9 रुपए मंहगा मिल रहा है. सुखविंदर सरकार के इस फैसले की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है. सुखविंदर सरकार ने इससे पहले डीजल पर वैट भी 3 रुपए बढ़ा दिया था. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कह चुके हैं कि राज्य की माली हालात को देखते हुए सरकार कड़े फैसले लेगी, उन्होंने इसके लिए प्रदेश की जनता को तैयार रहने का आह्वान भी किया था. (Mustard Oil Price increase by 9 Rs in HP Depots) (Mustard Oil Price Hike in Himachal)

पिछले कल दिया ओल्ड पेंशन का तोहफा-हिमाचल सरकार ने 1.36 लाख कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन देने का एलान किया है. कल कैबिनेट में ओल्ड पेंशन लागू करने का ऐलान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया. इस तरह लाखों कर्मचारियों को राहत दी गई है, मगर सरकार अब कड़े फैसले भी ले रही है. इसी तरह का एक कड़ा फैसला डिपुओं में मिलने वाले सरसों के तेल को मंहगा करना है. सरसों का तेल 9 रुपएलीटर बढ़ा दिया गया है, यह बढ़ोतरी एपीएल के साथ-साथ एनएफएसए के तहत आने वाले परिवारों के लिए भी की गई है. (OPS in Himachal) (OPS restored in Himachal Pradesh)

इसी महीने से की बढ़ी हुई कीमतें लागू- खाद्य आपूर्ति निगम की ओर से बढ़ी हुई कीमतें इसी माह से लागू कर दी हैं. यही नहीं पीओएस मशीनों में भी बढ़ी हुई कीमतों को अपडेट किया गया है. इसके बाद अब एपीएल परिवारों को 142 और एनएफएसए को 132 रुपये प्रति लीटर सरसों तेल मिलेगा. जबकि पहले यह एपीएल परिवारों को 133 रुपए और एनएफएसए के कार्डधारकों को 133 रुपए प्रति लीटर मिलता था.

18 लाख परिवारों पर पड़ेगा मंहगाई का अतिरिक्त बोझ-हिमाचल में करीब 18 लाख से अधिक राशन कार्डधारक हैं. इन परिवारों पर मंहगाई का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. हिमाचल में चुनाव से पहले पिछली सरकार ने तेल के दाम कम कर दिए थे, लेकिन अब नई सरकार ने इनके दामों को बढ़ा दिया है.

सुखविंदर सरकार की हो रही है आलोचना-सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के इस फैसले की लोग सोशल मीडिया पर आलोचना कर रहे हैं. प्रदेश में एक ओर कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन का तोहफा दे दिया गया है, मगर लोगों का मानना है कि इसका पैसा आम जनता पर मंहगाई का बोझ डालकर वसूला जा रहा है. इससे पहले हिमाचल सरकार ने डीजल पर वैट 3 रुपए बढ़ा दिया था.

भाजपा ने लगाए फिजूलखर्ची के आरोप- यही नहीं सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीते दिन पेंशन बहाली करते हुए कहा था कि सरकार को हिमाचल की माली हालात सुधारने के लिए कड़े कदम उठाने पड़ेंगे और लोगों से इसके लिए तैयार रहने की अपील की थी. वहीं, भाजपा डीजल पर वैट बढ़ाने पर पहले ही कांग्रेस को घेर रही है. अब भाजपा फिर से कांग्रेस को घेरेगी. भाजपा का कहना है कि सरकार में बनाए गए सीपीएस और अन्य फिजूलखर्ची का बोझ आम आदमी पर डाला जा रहा है. (Mustard Oil Price in Himachal) (Mustard Oil Price in Himachal by Rs 9 in depots)

ये भी पढ़ें:सुखविंदर सरकार ने रखा प्रियंका वाड्रा के वादे का मान, अब OPS पर नोटिफिकेशन का इंतजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details