शिमला: डिपुओं में मिलने वाला सरसों का तेल आज से छह रुपये प्रति लीटर महंगा मिलेगा. माश, मलका, मसर और चना दाल के दाम भी पांच-पांच रुपये प्रतिकिलो बढ़ा दिए गए हैं. दिवाली से पहले प्रदेश सरकार ने करीब 11 लाख एपीएल कार्ड धारक परिवारों को एक और झटका दिया है.
कोरोना काल में नौकरियां खोकर घर में बैठे बेरोजगारों के लिए प्रदेश सरकार का यह बड़ा झटका माना जा रहा है. इसके अलावा त्योहारी सीजन में जहां हर साल उपभोक्ताओं को सरकार की तरफ से विशेष बढ़ोतरी करके राहत दी जाती थी. वहीं इस बार उल्टा महंगी कर दी है.
डिपुओं में पहले 97 रुपये प्रति लीटर मिलने वाला सरसों का तेल अब 103 रुपये में मिलेगा. मलका-मसर की दाल 55 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम, दाल चना 45 से 50 रुपये, माश की दाल के 55 रुपये से बढ़ाकर 60 रुपये प्रति किलो कर दिए गए हैं, लेकिन बीपीएल परिवारों को पुराने दाम पर ही राशन मिलेगा.
त्योहारी सीजन में एपीएल उपभोक्ताओं को सरकार का झटका, तेल और दालों के दाम बढ़ाए
त्योहारी सीजन में सरकार ने एपीएल उपभोक्ताओं को झटका दिया है. सरकार ने सरसों का तेल और कई दालों के दाम बढ़ा दिए हैं. अब सरसों का तेल छह रुपये प्रति लीटर महंगा मिलेगा. वहीं, माश, मलका, मसर और चना दाल के दाम में भी पांच-पांच रुपये प्रतिकिलो बढ़ोतरी की गई है.
सरसों का तेल और दालों की कीमतों में वृद्धि.