शिमला:राजधानी के बाजारों में सड़क पर अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ अब नगर निगम शिमला कड़ी कार्रवाई करने जा रहा है. शिमला लोअर बाजार में दुकानों के बाहर दुकानदार सामान सजा रहे हैं और तहबाजारी भी सड़क किनारे सामान बेच रहे हैं, जिससे लोगो का चलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही आग जैसी घटना होने पर दमकल की गाड़ियों का भी घटना स्थल पर पहुंचना भी मुश्किल हो रहा है.
दो दिन पहले भी जब लोअर बाजार में आग लगी तो शेरे पंजाब के पास अग्निशमन की गाड़ी ही फंस गई थी, जिसको देखते हुए नगर निगम ने दुकानों के बाहर सामान सजाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. सोमवार को भी नगर निगम के कर्मियों ने शहर में अवैध रूप से बैठकर दुकानें लगाने वालों का सामान जब्त किया. नगर निगम के आयुक्त आशीष कोहली ने कहा कि शहर में अवैध रूप से सड़कों पर बैठ कर सामान बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है.