शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव में अब जोरदार प्रचार का दौर आ गया है. भाजपा मिशन रिपीट और पांच साल बाद सत्ता परिवर्तन का रिवाज बदलने का दावा कर रही है तो कांग्रेस ने भी एक नारा उछाल दिया है. कांग्रेस ने नारा दिया है कि रिवाज बदलना जारी है, कांग्रेस सत्ता में आ रही है. इसी बीच, एक रोचक चर्चा ये भी शुरू हो गई है कि प्रदेश का अगला मुखिया कौन होगा ? भाजपा ने जयराम ठाकुर को पहले से ही सीएम पद का फेस घोषित किया हुआ है. रिवाज बदला और मिशन रिपीट सफल हुआ तो मुख्यमंत्री पद मंडी की झोली में ही रहेगा, लेकिन कांग्रेस के सत्ता में आने पर मुख्यमंत्री पद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में जाने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं. (who will be the Himachal Congress CM face)
हिमाचल विधानसभा चुनाव की 68 सीटों पर मतदान भले 12 नंवबर को होना है लेकिन फिलहाल सियासी फिजाओं में सवाल तैर रहे हैं कि कौन जीतेगा ? किसकी सरकार बनेगी ? मिशन रिपीट होगा या नहीं ? इसी तरह एक सवाल है कि हिमाचल में कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरा कौन है. पार्टी ने भले सीएम फेस तय नहीं किया हो लेकिन चुनाव के दौरान चर्चाओं का खूब दौर चलता है. इसी तरह की चर्चा कांग्रेस के लिए ये हो रही है कि इस बार सत्ता मिलने पर हॉट सीट हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के हिस्से आएगी.
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट घूम रही है, जिसमें कांग्रेस के सत्ता में आने पर सुखविंद्र सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार बताया गया है।. चुनाव की घोषणा से पहले भी मुख्यमंत्री पद के लिए सुखविंद्र सिंह सुक्खू व मुकेश अग्निहोत्री के नाम की चर्चा होती रही है. हालांकि विश्लेषक ये भी कहते हैं कि ऊना व हमीरपुर की खींचतान में होली लॉज की लॉटरी लग सकती है. फिलहाल, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में हमीरपुर जिला व ऊना जिला आता है. सुखविंद्र सिंह सुक्खू नादौन सीट से चुनाव लड़ते हैं और मुकेश अग्निहोत्री हरोली सीट से चुनाव मैदान में उतरते हैं. कांग्रेस सत्ता में आई और इन दोनों नेताओं में से किसी के भी नाम की लॉटरी लगे, अगले सीएम की हॉट सीट हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में हो सकती है. (Mukesh Agnihotri or Sukhwinder Singh Sukhu)
कांग्रेस में यदि टिकटों के आवंटन को देखा जाए तो सुक्खू कैंप के नेताओं को अधिक टिकट मिले हैं. संगठन के स्तर पर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की पैठ काफी अच्छी मानी जाती है. बताया जा रहा है कि सुखविंद्र सिंह सुक्खू कैंप के सोलह से अधिक नेताओं को टिकट मिली है. चुनाव जीतने की स्थिति में सुखविंद्र सिंह सुक्खू की दावेदारी मजबूत होगी. वैसे सबसे अधिक टिकट होली लॉज से जुड़े नेताओं के हिस्से आई है. कांग्रेस अध्यक्ष चूंकि प्रतिभा सिंह हैं, लिहाजा ऐसा होना संभव था. सुखविंद्र सिंह सुक्खू की खासियत ये है कि कांग्रेस के सबसे बड़े नेता वीरभद्र सिंह की मौजूदगी में वे प्रदेश अध्यक्ष थे. उन्होंने वीरभद्र सिंह के कद के बावजूद पीसीसी चीफ की कुर्सी पर सफलता से काम किया था. सुक्खू समय के अनुकूल बात करने में माहिर हैं.