हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर साधा निशाना, इन्वेस्टर्स मीट बताया बीजेपी का मेला - हिमाचल सरकार

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने इन्वेस्टर्स मीट को बीजेपी का मेला करार दिया है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार हर मोर्चे पर नाकाम हो सिद्ध हुई है.

मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर साधा निशाना, इन्वेस्टर्स मीट को बीजेपी का मेला दिया करार

By

Published : Nov 14, 2019, 7:05 PM IST

शिमला: जयराम सरकार की ओर से करवाई गई इन्वेस्टर्स मीट पर विपक्ष का हमला लगातार जारी है. अब नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने इन्वेस्टर्स मीट को बीजेपी का मेला करार दिया है. उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट में निवेशक कम बीजेपी कार्यकर्ता ज्यादा थे और सरकार निवेशकों के शामिल होने की बात कर रही है.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर बताएं कि क्या इस इनवेस्टर्स मीट में अंबानी, अडानी या फिर टाटा आए थे. उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट पर सरकार ने करोड़ों खर्च कर पीएम मोदी को बुलाया गया, लेकिन इस बार भी मोदी हिमाचल को कुछ भी देकर नहीं गए.

वीडियो रिपोर्ट.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार हर मोर्चे पर नाकाम हो सिद्ध हुई है और अब भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के दौरे करवा रही है. उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट में उम्मीद थी कि मोदी हिमाचल को उद्योगिक पैकेज दे कर जाएंगे, लेकिन मोदी ने जम्मू कश्मीर और नार्थ ईस्ट को उद्योगिक पैकेज दिया और हिमाचल को ये कह कर टाल दिया कि अब उद्योगिक पैकेज देने का जमाना पुराना हो गया है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश 60 हजार करोड़ के कर्जे में डूबा है. प्रदेश में निवेश के लिए सड़क रेल और एयर कनेक्टीविटी होना जरूरी है और इसमें सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है. मुकेश ने कहा कि पहले सचिवालय में गैर हिमाचलियों को नौकरी दी गई और अब दोबारा शिक्षा विभाग में बाहरी राज्यों के लोगों को जयराम सरकार नौकरी दे कर हिमाचलियों का हक छिन रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details