शिमला: (Himachal Assembly Election 2022) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कांग्रेस पार्टी को एक परिवार की पार्टी बताने पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू भड़क गए और जयराम ठाकुर को कठपुतली वाला मुख्यमंत्री करार (Mukesh Agnihotri and Sukhwinder Sukhu on Jairam) दिया. विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम ठाकुर पर पलटवार करते हुए कहा कि खुद जयराम ठाकुर एक कठपुतली मुख्यमंत्री है. पूरा हिमाचल जानता है कि हिमाचल सरकार के फैसले दिल्ली में बैठे मोदी, शाह और नड्डा ले रहे हैं.
मुकेश अग्निहोत्री और सुखविंदर सुक्खू का सीएम पर जुबानी हमला, कहा- जयराम दिल्ली के हाथों की कठपुतली
(Himachal Assembly Election 2022) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कांग्रेस पार्टी को एक परिवार की पार्टी बताने पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू भड़क गए और जयराम ठाकुर को कठपुतली वाला मुख्यमंत्री करार (Mukesh Agnihotri and Sukhwinder Sukhu on Jairam) दिया.
अधिकारियों पर पकड़ कमजोर:प्रशासनिक अधिकारियों में उनकी पकड़ कमजोर है, वर्ना अधिकारियों को लक्ष्मण रेखा के भीतर रहना चाहिए वाला ब्यान नहीं देना पड़ता. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल अपनी अस्मिता और गौरव के लिए जाना जाता था. ऐसा हिमाचल में आज तक नहीं हुआ कि कोई कठपुतली सरकार चलाए.कांग्रेस प्रचार कमेटी के अध्यक्ष एवं विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जयराम ठाकुर पर पलटवार करते हुए उनको खुद दिल्ली के हाथों की कठपुतली बताया.
जयराम ठाकुर को दिल्ली चला रही: उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर को दिल्ली में बैठे 3 लोग चला रहे हैं और उन तीनों को देश के दो बड़े उद्योगपति चला रहे हैं. सुक्खू ने कहा कि जयराम सरकार दिल्ली में गिरवी पड़ी हुई और केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों के यहां गिरवी है. जिसकी कीमत हिमाचल की जनता को चुकानी पड़ी. सुक्खू ने कहा कि हिमाचल के सेब बागवानों के साथ अन्याय कोई और नहीं, बल्कि मोदी सरकार अपने पूंजीपति मित्र अडानी को लाभ पहुंचने के लिए कर रही है. इस पर जयराम ठाकुर खामोश बैठे हुए हैं. सुक्खू ने कहा कि जयराम ठाकुर संघ परिवार से आए फरमानों को भी आंख मूंद कर हिमाचल की जनता पर थोप रहे हैं.