हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे MS बिट्टा, बोले- भारत को न कोई तोड़ सका, न तोड़ सकेगा - All India Anti Terrorist Front

ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के चेयरमैन एमएस बिट्टा आज ABVP के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि पहुंचे. बिट्टा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में झंडा फहराया. इस दौरान हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार और यूजीसी के सदस्य डॉ. नागेश ठाकुर भी मौजूद रहे.

ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के चेयरमैन एमएस बिट्टा
ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के चेयरमैन एमएस बिट्टा

By

Published : Aug 15, 2021, 2:58 PM IST

शिमलाः देशभर में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को धूमधाम से मनाया जा रहा है. बीते दिनों खालिस्तान समर्थकों ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को झंडा फहराने की धमकी दी थी और प्रदेश के लोगों को भी स्वतंत्रता दिवस के दिन घरों पर ही रहने की बात कही थी. धमकी के बाद ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के चेयरमैन एमएस बिट्टा ने 3 अगस्त को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला पहुंचकर खालिस्तानी समर्थकों को झंडा फहराने की चुनौती दी थी. इसके बाद एमएस बिट्टा स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में झंडा फहराने शिमला पहुंचे. बिट्टा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में झंडा फहराया. इस दौरान हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार और यूजीसी के सदस्य डॉ. नागेश ठाकुर भी मौजूद रहे.


ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान एमएस बिट्टा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की धरती पावन है. खालिस्तानी समर्थकों की ओर से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को झंडा फहराने देने की धमकी दी गई थी. उन्होंने कहा कि खालिस्तान समर्थक इस तरह के गीदड़ भभकी देते हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग शरीफ और ईमानदार हैं, जो देश से प्यार करते हैं. उन्होंने कहा कि तिरंगा झंडा सभी के लिए प्यारा है. आज हिमाचल प्रदेश के घर-घर में लोगों ने तिरंगा फहराने समर्थकों को मुंहतोड़ जवाब दिया. उन्होंने कहा कि इसके बाद अब खालिस्तान समर्थक कभी हिमाचल प्रदेश की ओर आंख उठाकर भी नहीं देखेंगे.

वीडियो.


इस दौरान एमएस बिट्टा ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि आज देश एकता के सूत्र में बंधा हुआ है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सब एक हैं. उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में जो अब तक नहीं हो सका, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभव कर दिखाया है. कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद ही देश एक सूत्र में बंधा है. एमएस बिट्टा ने कहा कि देश भारत अखंड और अक्षुण्ण है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी. बता दें कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से हिमाचल प्रदेश के 7500 स्थानों पर झंडा फहराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details