शिमला:प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को मंडी के 21 साल के युवक की कोरोना वायरस से मौत के बाद अब मृतक युवक की मां की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल के रहने वाले 21 वर्षीय युवक ने आईजीएमसी शिमला में दम तोड़ा था.
युवक की मौत के बाद उसके संपर्क में आए परिवार के सदस्यों समेत सरकाघाट अस्पताल, नेरचौक मेडिकल कॉलेज और आईजीएमसी शिमला के स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया था. गुरुवार सुबह मृतक युवक की मां की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.
हिमाचल में अब 46 मामले पॉजिटिव, 2 की मौत और 6 मरीज कोरोना संक्रमण के उपचाराधीन है. आईजीएमसी में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद युवक के माता और उसके ताऊ को आइसोलेट कर सैंपल भेजे थे जिसमें मां की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि ताऊ की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
आईजीएमसी में बुधवार को 90 सैंपल भेजे थे जिनमें 1 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि 89 रिपोर्ट निगेटिव आई है. आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि कोरोना संक्रमित युवक के माता और उसके ताया के सैंपल भेजे थे जिसमें मृतक युवक की मां की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.