शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर में बंदरों ने इन दिनों उत्पात मचा रखा है. वीरवार को शिमला के माल रोड पर एक व्यक्ति के हाथ से बंदर ने पैसों से भरा बैग छीन लिया, बैग को लेकर बंदर पेड़ पर जा बैठा. उसने बैग से पैसे निकाले और जमीन पर फैंक (Monkey Snatched Bag Filled With 75 Thousand Cash) दिए. जब उक्त व्यक्ति ने पैसे उठाए तो उसमें 71 हजार रुपए ही सही हालत में थे, जबकि 4 हजार रुपए बंदर ने फाड़ दिए थे.
बिल जमा करने आया था व्यक्ति:मिली जानकारी के मुताबिक, उक्त व्यक्ति बीएसएनएल ऑफिस के लिए जा रहा था. बिजली का बिल जमा करवाना था. जब तक वह ऑफिस पहुंचते, तब तक बंदर हाथों से नोटों से भरा बैग छीनकर भाग गया. देखते ही देखते BSNL कार्यालय बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन बंदर अपनी जिद पर अड़ा रहा। उसने पैसों का बैग नहीं लौटाया. थोड़ी देर बाद सारे पैसे नीचे फैंक (Monkey Snatched Bag Filled With Cash in shimla) दिए.