हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम के बयान पर विक्रमादित्य का पलटवार, जन आंदोलन करना सभी का लोकतांत्रिक अधिकार - विक्रमादित्य का जयराम पर पलटवार

प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बुधवार को विधानसभा में धरना प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों की मांगे पूरी न करने की चेतावनी दी. कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य ने मुख्यमंत्री के इस बयान को पलटवार (Vikramaditya on jairam)किया और इस तरह के तानाशाही तरीके के बयान न देने की सलाह दी.

Vikramaditya on Jayaram
विक्रमादित्य सिंह का पलटवार

By

Published : Feb 23, 2022, 9:18 PM IST

शिमला:प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बुधवार को विधानसभा में धरना प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों की मांगे पूरी न करने की चेतावनी दी. कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य ने मुख्यमंत्री के इस बयान को पलटवार (Vikramaditya on jairam)किया और इस तरह के तानाशाही तरीके के बयान न देने की सलाह दी. विक्रमादित्य ने कहा कि मुख्यमंत्री के विधानसभा में कहा कि यदि कोई भी कर्मचारी जन आंदोलन करेगा और सरकार का विरोध करेगा तो उनकी आवाज नहीं सुनेंगे न ही उनके लिए हम कोई फैसला लेंगे.

वीडियो

सरकार को और मुख्यमंत्री को यह याद रखना चाहिए कि लोकतांत्रिक प्रणाली में रहते हमारे देश को आजादी भी जन आंदोलन से मिली. हाल ही में तीन कृषि कानून वापस हुए वह भी 1 साल के के किसानों के जन आंदोलन से संभव हो पाया. उन्होंने कहा कि हम लोकतांत्रिक प्रणाली में रहते ,जहां हमें इसका मान सम्मान करना चाहिए. वह चाहे बेरोजगार कर्मचारियों हो या किसी और के द्वारा किया जाए. लोकतांत्रिक प्रणाली में सभी को अपनी आवाज उठाने का अधिकार है . इस बात को भाजपा और भाजपा सरकार को याद रखने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें: डॉक्टरों की हड़ताल: वीरवार को 11 बजे होगी मीटिंग, नतीजे पर नजरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details