शिमला: ऊपरी शिमला के प्रवेश द्वार ठियोग में इन दिनों राशन गांव तक पहुंचाने के लिए कोई रूपरेखा तैयार नहीं की गई है. इस पर गांव के लोग काफी परेशान हैं. हालांकि राशन की दुकानों के लिए सप्लाई हो सके एसडीएम ऑफिस से लगातार पास बनाये जा रहे हैं, लेकिन गांव से गाड़ी शहर तक कैसे लाएं इस बात पर भी संशय बना हुआ है.
इस मुद्दे को लेकर ठियोग कुमासैन के विधायक राकेश सिंघा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये आज देश में एक अनचाही आपत्ति आई है, जिसके बारे में कभी सोचा नहीं गया था और सभी सरकारें इस बात इस अनजान थीं, लेकिन अब इस परिस्थिति में लोगों तक राशन कैसे पहुंचे इस बात की चुनौती सबसे ज्यादा है और इस पर सरकारी तंत्र और अधिकारी डटे हुए हैं.