शिमला:चंबा की भरमौर विधानसभा क्षेत्र से जीत कर आए डॉक्टर जनक राज ने सरकार से निशुल्क सरकारी अस्पतालों में सेवाएं देने की अनुमति मांगी है. इसको लेकर डॉक्टर जनक राज ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पत्र भी लिखा है और जिसमें उन्होंने कहा है कि वे बिना किसी वेतन भत्ते के न्यूरो सर्जन के मरीजों को सेवाएं देना चाहते हैं. डॉ. जनक राज ने कहा कि उन्होंने काफी लंबे समय तक प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दी है और अब वह राजनीति में उतरे और विधानसभा भरमौर विधानसभा क्षेत्र से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं.
ऐसे में जो उनका अनुभव है वह उसका प्रयोग कर लोगों के हित के लिए अस्पतालों में अपनी सेवाएं जारी रखना चाहते हैं. वह सरकार से बिना पैसे लिए मरीजों की सेवा करना चाहते हैं. सरकार जो उचित समझे, मेडिकल कॉलेज चंबा या टांडा मेडिकल कॉलेज में सेवाएं देने के लिए उन्हें अनुमति दे सकती है. उन्होंने कहा कि इस को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पत्र लिखा है और यदि उन्हें अनुमति मिलती है तो वह निशुल्क तौर पर अपनी सेवाएं अस्पतालों में देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों से भी उन्हें ऑफर आ रहे हैं लेकिन उनके पास जो अनुभव है वो उसका इस्तेमाल प्रदेश के जरूरतमंद लोगों के लिए करना चाहते हैं.