हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

MLA डॉ. जनक राज ने CM को लिखा पत्र, सरकारी अस्पतालों में निशुल्क सेवाएं देने की मांगी अनुमति - hp news hindi

MLA डॉ. जनक राज ने सरकार से सरकारी अस्पतालों में निशुल्क सेवाएं देने की अनुमति मांगी है. विधानसभा चुनाव में उतरने के लिए उन्होंने सरकारी सेवा से इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में अब वो चाहते हैं कि वे बिना किसी वेतन भत्ते के न्यूरो सर्जन के मरीजों को सेवाएं दें. उन्होंने अनुमति के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को पत्र लिखा है. (MLA Dr Janak Raj wrote a letter to CM) (MLA Dr Janak Raj)

MLA Dr Janak Raj
MLA Dr Janak Raj

By

Published : Jan 30, 2023, 5:00 PM IST

डॉ. जनक राज ने सरकारी अस्पतालों में निशुल्क सेवाएं देने की मांगी अनुमति

शिमला:चंबा की भरमौर विधानसभा क्षेत्र से जीत कर आए डॉक्टर जनक राज ने सरकार से निशुल्क सरकारी अस्पतालों में सेवाएं देने की अनुमति मांगी है. इसको लेकर डॉक्टर जनक राज ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पत्र भी लिखा है और जिसमें उन्होंने कहा है कि वे बिना किसी वेतन भत्ते के न्यूरो सर्जन के मरीजों को सेवाएं देना चाहते हैं. डॉ. जनक राज ने कहा कि उन्होंने काफी लंबे समय तक प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दी है और अब वह राजनीति में उतरे और विधानसभा भरमौर विधानसभा क्षेत्र से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं.

ऐसे में जो उनका अनुभव है वह उसका प्रयोग कर लोगों के हित के लिए अस्पतालों में अपनी सेवाएं जारी रखना चाहते हैं. वह सरकार से बिना पैसे लिए मरीजों की सेवा करना चाहते हैं. सरकार जो उचित समझे, मेडिकल कॉलेज चंबा या टांडा मेडिकल कॉलेज में सेवाएं देने के लिए उन्हें अनुमति दे सकती है. उन्होंने कहा कि इस को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पत्र लिखा है और यदि उन्हें अनुमति मिलती है तो वह निशुल्क तौर पर अपनी सेवाएं अस्पतालों में देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों से भी उन्हें ऑफर आ रहे हैं लेकिन उनके पास जो अनुभव है वो उसका इस्तेमाल प्रदेश के जरूरतमंद लोगों के लिए करना चाहते हैं.

डॉ. जनक राज मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

बता दें कि डॉ. जनकराज न्यूरो सर्जरी में स्पेशलिस्ट हैं और वह आईजीएमसी में कई सर्जरी कर चुके हैं. पूर्व जयराम सरकार के दौरान आईजीएमसी में चिकित्सा अधीक्षक का पद भी डॉ. जनक राज संभाल चुके हैं. विधानसभा चुनाव में उतरने के लिए उन्होंने सरकारी सेवा से इस्तीफा दे दिया था. राज्य सरकार ने 19 अक्टूबर, 2022 को इनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया था. जिसके बाद चंबा जिले के भरमौर विधानसभा क्षेत्र से यह विधानसभा चुनाव लड़े और जीत गए. डॉ. जनक राज ने कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी को हराया था, लेकिन अब विधायक बनने के बाद उन्होंने बिना पैसे लिए मरीजों के ऑपरेशन करने की अनुमति मांगी है.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस ने जनता को प्रलोभन देकर हासिल किए वोट: सुरेश कश्यप

ABOUT THE AUTHOR

...view details