शिमला:हिमाचल प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में सरकार ने अल्ट्रासाउंड मशीनें तो लगाई गई हैं, लेकिन ये प्रयोग में नहीं लाई जा रही हैं. अस्पतालों में इन मशीनों को चलाने के लिए रेडियोलॉजिस्ट ही नहीं है. मंगलवार को विधानसभा बजट सत्र के दौरान स्वास्थ्य के क्षेत्र में बजट की कटौती पर चर्चा के दौरान भरमौर से विधायक डॉक्टर जनक राज ने सरकार पर जमकर निशाना साधा और स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए रखे गए बजट को समस्याओं को ध्यान में ना रख कर बनाने के आरोप लगाए.
डॉक्टर जनक राज ने कहा कि विधानसभा बजट सत्र के दौरान यह सवाल सरकार से पूछा गया था कि प्रदेश में कितनी अल्ट्रासाउंड मशीनें हैं जो इस्तेमाल में नहीं लाई जा रही हैं तो हैरानी की बात है कि प्रदेश में 68 जगहों पर अल्ट्रासाउंड की मशीनें तो उपलब्ध हैं, लेकिन रेडियोलॉजिस्ट ना होने की वजह से उनका प्रयोग नहीं हो पा रहा है. जिसके चलते लोगों को काफी देखते आ रही है. सरकार ने मुख्यमंत्री निशुल्क अनुदान योजना के तहत अल्ट्रासाउंड को फ्री किया है, लेकिन अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड की सुविधा ही लोगों को नहीं मिल रही है. लोगों को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए दूसरे अस्पतालों या निजी अस्पतालों में जाना पड़ रहा है. भरमौर के लोगों को भी अल्ट्रासाउंड के लिए चंबा जाना पड़ता है एक अल्ट्रासाउंड के लिए हजारों रुपये लोगों को खर्चना पड़ रहे हैं.