हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

7 सालों से लापता व्यक्ति ठियोग बाजार में मिला, बिहार के शेखपुरा से रखता है ताल्लुक - Missing person found in Theog market after 7 years

ठियोग बाजार में पुलिस को मानसिक रूप से मानसिक बीमार व्यक्ति मिला है. जानकारी के मुताबिक यह व्यक्ति 7 सालों से लापता था. अब पुलिस इस व्यक्ति को इसके घर बिहार पहुंचाएगी. डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने के बाद से व्यक्ति को निगरानी में रखा गया है.

Photo
फोटो

By

Published : May 20, 2021, 10:49 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 10:25 PM IST

ठियोग:ठियोग बाजार में पुलिस को मानसिक रूप से मानसिक बीमार व्यक्ति मिला है. जानकारी के मुताबिक यह व्यक्ति 7 सालों से लापता था. अब पुलिस इस व्यक्ति को इसके घर तक पहुंचाएगी.

बीमार व्यक्ति को घर पहुंचाएगी पुलिस

एसएचओ मदन लाल ने बीमार व्यक्ति से बात करके उसे पता खोजने की कोशिश की. व्यक्ति ने इस बातचीत में अपने घर का पता भी बता दिया. व्यक्ति का नाम चतुरा नंद है. यह व्यक्ति बिहार के शेखपुरा से संबंध रखता है. जब व्यक्ति के परिजनों से इस बारे में बात की गई तो पता चला कि यह व्यक्ति 7 सालों से लापता है और मानसिक रूप से थोड़ा बीमार भी है.

वीडियो.

फिलहाल पुलिस की निगरानी में है व्यक्ति

पुलिस ने व्यक्ति को खाना खिलाया, कपड़े पहनाए और रात को सोने के लिए बिस्तर भी दिया. डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने के बाद से व्यक्ति को उन्होंने निगरानी में रखा है और उसके घर का पता लग चुका है. अब इसे घर सुरक्षित भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में एक दिन में 65 लोगों की कोरोना से मौत, 4257 संक्रमित हुए स्वस्थ

Last Updated : Jun 1, 2021, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details