हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री सुरेश भारद्वाज और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, CM जयराम ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना - Shimla corona update

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. उनका बेटा दो दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आया था. इसके बाद आईजीएमसी में जांच के दौरान दोनों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

सुरेश भारद्वाज
सुरेश भारद्वाज

By

Published : Oct 7, 2020, 12:24 PM IST

Updated : Oct 7, 2020, 5:18 PM IST

शिमला: हिमाचल में कोरोना का कहर नहीं थम रहा. अब इसकी चपेट में नेता और मंत्री भी आने लगे हैं. जयराम सरकार में एक और मंत्री की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव आए हैं.

बताया जा रहा है कि उनका बेटा दो दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आया था. उनका बेटा आयुर्वेद विभाग में डॉक्टर है. जानकारी के मुताबिक सुरेश भारद्वाज की पत्नी की मंगलवार रात को अचनाक तबीयत खराब हुई, जिसके बाद उन्हें आईजीएमसी लाया गया.

यहां पर दोनों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया. जांच में दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल मंत्री की पत्नी आईजीएमसी में भर्ती हैं. वहीं, सुरेश भारद्वाज घर पर आइसोलेट हैं. बता दें कि जयराम सरकार में एक विधायक सुरेंद्र शौरी, ऊर्जा मंत्री सुरेश चौधरी और अब शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज कोरोना पॉजिटिव आए हैं.

वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. सीएम ने ट्वीट किया, मंत्रिमंडल में मेरे सहयोगी एवं वरिष्ठ मंत्री सुरेश भारद्वाज जी के कोरोना पॉजिटिव आने का समाचार चिंताजनक है. आप जल्द स्वस्थ हो मैं ईश्वर से ऐसी कामना करता हूं.

बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आज कोरोना टेस्ट हो सकता है. मंगलवार को सीएम के प्रधान निजी सचिव डॉ. आरएन बत्ता के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ये कदम उठाया जा रहा है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पिछले तीन दिनों से आइसोलेट हैं. फिलहाल मुख्यमंत्री स्वस्थ हैं और कोरोना के लक्षण आने के बाद ही मुख्यमंत्री का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:CM जयराम के प्रधान निजी सचिव डॉ. आरएन बत्ता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

ये भी पढ़ें:सीएम जयराम का आज हो सकता है कोविड टेस्ट, सीएम के निजी सचिव भी आए पॉजिटिव

Last Updated : Oct 7, 2020, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details