हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'आपका विधायक आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत मंत्री सुरेश भारद्वाज पहुंचे अन्नाडेल, लोगों की सुनी समस्याएं

'आपका विधायक आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने रविवार को अन्नाडेल वार्ड की जनता की समस्याओं को सुना. अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया. शेष समस्याओं को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को जल्द निपटारे के आदेश दिए.

suresh bhardwaj
suresh bhardwaj

By

Published : Apr 4, 2021, 8:59 PM IST

शिमला: "आपका विधायक आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने रविवार को अन्नाडेल वार्ड की जनता की समस्याओं को सुना. मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि गवाही गांव की सड़क निर्माण का कार्य मई माह तक पूरा हो जाएगा. अन्नाडेल से सेहर गांव तक एम्बुलेंस रोड़ का सर्वे सम्बन्धित अधिकारियों ने कर लिया है, जिसकी फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलने के बाद कार्य शुरू किया जायेगा.

मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता से अनुरोध किया कि वे राजकीय उच्च पाठशाला को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्तरोन्नत करने के लिए निर्धारित मापदंडों को पूरा करना अत्यन्त आवश्यक है. उन्होंने स्थानीय जनता से स्कूल के लिए स्थान चिन्हित करने व निर्धारित मापदंडों को पूरा करना का आग्रह किया ताकि स्कूल को स्तरोन्नत किया जा सके.

इन विकास कार्यों की दी जानकारी

इसके अलावा शमशान घाट के मार्ग को चैड़ा व सुविधाजनक बनाने के विधायक निधि से धन का प्रावधान किया गया है. उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को इस मार्ग को जल्द दुरुस्त करने बारे में आवश्यक निर्देश दिए. इस वार्ड में 100 गाड़ियों के लिए पार्किग का जल्द निर्माण किया जाएगा ताकि सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से उत्पन्न समस्या से जनता को राहत मिल सके.

ये भी पढ़ें-टैक्स कलेक्शन में प्रदेश भर में जिला सिरमौर अव्वल, आबकारी एवं कराधान विभाग ने तय किए थे 7 पैरामीटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details