रामपुरः पंडित सुखराम की जो गलतफहमी है कि वो बहुत लोकप्रिय है, वो इस बार दूर हो जाएगी और आश्रय शर्मा बहुत जबरदस्त तरीके से हारने वाले हैं. ये बात वन एवं परिवहन मंत्री गोविन्द ठाकुर ने कही है.
गोविन्द ठाकुर, वन एवं परिवहन मंत्री उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए कौन सा प्रत्याशी आएगा, कौन सा नहीं आएगा, इस बात की भाजपा को कोई फिक्र नहीं थी. कोई भी प्रत्याशी आए हम फिर भी जीतने वाले हैं. उन्होंने कहा कि आश्रय शर्मा के पिता हमारी कैबीनेट मे मंत्री है और वो भाजपा के चुनाव चिन्ह पर कैबीनेट में पहुंचे हैं. अब आश्रय शर्मा ने पूरे परिवार को संकट में डाला है. इस से आंदाजा लगाया जा सकता है कि आश्रय शर्मा मंडी लोकसभा क्षेत्र के लिए क्या कर सकते है.
जानकारी देते गोविन्द ठाकुर गोविन्द ठाकुर ने कहा कि पंडित सुखराम ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से कहा था कि अनिल शर्मा ने ऊर्जा मंत्रालय अच्छा संभाला है, उन्हें लोक निर्माण और टूरिज्म विभाग भी दे दिया जाए, वो उसे भी अच्छी तरह से संभालेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि सुखराम ने मुख्यमंत्री से ये भी कहा था कि उनका पोता भी इंटेलीजैंट है उसे भी लोकसभा का टिकट दिया जाए, लेकिन उधर वो कांग्रेस से मिल गए हैं. इस बात से पता चलता है कि ऐसे लोग अपने घर परिवार के लिए ही काम करते हैं.
गोविन्द ठाकुर ने कहा कि आज पूरा प्रदेश जान गया है कि पंडित सुखराम अपने परिवार के हर एक सदस्य को कुर्सी पर बैठाना चाहते हैं. ये बात पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भी कह चुके हैं कि पंडित सुखराम बार-बार पार्टियां बदलते रहते हैं जो मुझे पसंद नहीं है. कांग्रेस के नेता भी इस बात को मान रहे हैं. गोविंद ने कहा कि इस बार पंडित सुखराम शर्मा को की जो गलतफहमी है कि वे बहुत लोकप्रिय है वो इस बार खत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा कि आश्रय शर्मा बहुत जबरदस्त तरीके से हारने वाले हैं.