हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नहीं मिलेगी बारिश और ओलावृष्टि से राहत, मई महीने में खराब बना रहेगा मौसम - हिमाचल मौसम खबर

मई महीने में जहां गर्मी से हाल बेहाल होता था. वहीं, इस बार बारिश से तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है. प्रदेश में आगे भी मई महीने में मौसम खराब रहने की संभावना है. ऐसे में किसानों बागवानों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मौसम विभाग ने 15 मई तक मौसम खराब बना रहने की संभावना जताई है.

हिमाचल में खराब मौसम
bad weather in himachal

By

Published : May 11, 2020, 7:27 PM IST

शिमला: हिमाचल में फिलहाल बारिश और ओलावृष्टि से लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है. मई महीने में जहां गर्मी से हाल बेहाल होता था. वहीं, इस बार बारिश से तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है. प्रदेश में आगे भी मई महीने में मौसम खराब रहने की संभावना है.

ऐसे में किसानों बागवानों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मौसम विभाग ने 15 मई तक मौसम खराब बना रहने की संभावना जताई है. वहीं,13 और 14 मई को अधिकतर क्षेत्रों में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में मई माह में मौसम खराब बना रहेगा.

वीडियो रिपोर्ट

आगामी एक दो दिन मौसम साफ रहेगा जबकि अधिकतर दिनों में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है. प्रदेश में 13 और14 मई को बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. बीते तीन दिन से हो रही बारिश से तापमान में पांच से सात डिग्री तक गिरवाट दर्ज की गई है. आने वाले दिनों में बारिश होने से तापमान में और कमी आएगी. निदेशक ने कहा कि साल 2017 के बाद मई माह में इस तरह का मौसम बना हुआ है.

बता दें कि पिछले एक सप्ताह से प्रदेश में मौसम खराब बना हुआ है. बीते दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. ऊपरी क्षेत्रों में सेब की फसल पर ओलावृष्टि की मार पड़ी है. ऐसे में आगामी दिनों में मौसम खराब रहने से किसानों और बागवानों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details