शिमला: तटीय इलाकों में कहर बरपा रहे चक्रवाती तूफान 'तौकते' का असर अब मैदानी इलाकों में भी दिखेगा. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार और वीरवार को चक्रवाती तूफान तौकते का असर हिमाचल के मैदानी इलाकों में देखने को मिल सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने दो दिन के लिए अलर्ट जारी किया है. इलाके में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है.
दो दिन मौसम खराब रहने की आशंका
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि चक्रवाती तूफान 'तौकते' के कारण मौसम में आ रहे बदलाव के चलते दो दिन प्रदेश में मौसम खराब रहेगा. इसके चलते शिमला, सिरमौर, सोलन, किन्नौर में भारी बारिश हो सकती है.