शिमला: प्रदेश में लोगों को अभी बारिश से निजात नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार 2 से 4 सितम्बर को प्रदेश के मध्यवर्ती इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है.
बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई है. राजधानी में सोमवार सुबह से ही धुंध छाई रही और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश में आने वाले दिनों की बात की जाए तो मौसम विभाग मुताबिक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश होगी और इस दौरान विजिबिलिटी भी कम रहेगी.
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में मध्यवर्ती इलाकों में भारी बारिश होगी. इसको लेकर 2 से 4 सितम्बर तक अलर्ट भी जारी कर दिया है. मनमोहन सिंह ने कहा कि शिमला, हमीरपुर, सिरमौर, मंडी और कांगड़ा सहित अधिकांश मध्यवर्ती क्षेत्रों में भारी बारिश होगी. इस दौरान विजिबिलिटी भी कम रहेगी.