शिमला:मौसम विभाग(METEOROLOGICAL DEPARTMENT) की ओर से जारी येलो अलर्ट(YELLOW ALERT) के बाद आज हिमाचल के कई हिस्सों में सुबह से ही बारिश(RAIN IN HIMACHAL) का दौर शुरू हो गया है. विभाग की ओर से जिला शिमला, कुल्लू, सोलन, मंडी, ऊना, बिलासपुर, सिरमौर, कांगड़ा, चंबा और हमीरपुर में भारी बारिश और तेज हवाओं के चलने की चेतावनी जारी की गई है.
बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज (TEMPERATURE DOWN)
पहाड़ों की रानी शिमला में सुबह से ही बारिश हो रही है, जिससे तापमान में भी गिरावट(TEMPERATURE DOWN) आई है. मंगलवार को भी देर रात तक बारिश होती रही. वहीं, मौसम विभाग(METEOROLOGICAL DEPARTMENT) की ओर से 19 जून तक बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर और लाहौल स्पीति में 18 से 20 जून तक मौसम साफ रहेगा. मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में 21 जून तक बारिश के आसार हैं. 19 जून तक इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.