हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के कई हिस्सों में हो रही बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी - हिमाचल में भारी बारिश की चेतावनी

पहाड़ों की रानी शिमला में सुबह से ही बारिश(RAIN IN SHIMLA) हो रही है, जिससे तापमान में भी गिरावट आई है. मंगलवार को भी देर रात तक बारिश होती रही. वहीं, मौसम विभाग(METEOROLOGICAL DEPARTMENT) की ओर से 19 जून तक बारिश को लेकर येलो अलर्ट(YELLOW ALERT) जारी किया गया है.

shimla
शिमला

By

Published : Jun 16, 2021, 10:03 AM IST

शिमला:मौसम विभाग(METEOROLOGICAL DEPARTMENT) की ओर से जारी येलो अलर्ट(YELLOW ALERT) के बाद आज हिमाचल के कई हिस्सों में सुबह से ही बारिश(RAIN IN HIMACHAL) का दौर शुरू हो गया है. विभाग की ओर से जिला शिमला, कुल्लू, सोलन, मंडी, ऊना, बिलासपुर, सिरमौर, कांगड़ा, चंबा और हमीरपुर में भारी बारिश और तेज हवाओं के चलने की चेतावनी जारी की गई है.

बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज (TEMPERATURE DOWN)

पहाड़ों की रानी शिमला में सुबह से ही बारिश हो रही है, जिससे तापमान में भी गिरावट(TEMPERATURE DOWN) आई है. मंगलवार को भी देर रात तक बारिश होती रही. वहीं, मौसम विभाग(METEOROLOGICAL DEPARTMENT) की ओर से 19 जून तक बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर और लाहौल स्पीति में 18 से 20 जून तक मौसम साफ रहेगा. मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में 21 जून तक बारिश के आसार हैं. 19 जून तक इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

19 जून तक अधिकतर क्षेत्रों में खराब रहेगा मौसम

मौसम विभाग(METEOROLOGICAL DEPARTMENT) के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह(DR. MANMOHAN SINGH) ने कहा कि प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह से ही बारिश हो रही है. इसके अलावा कई हिस्सों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश में 19 जून तक अधिकतर क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा. बारिश से तापमान में भी गिरावट आई है. साथ ही आने वाले दिनों में भी प्रदेश में जमकर बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कई हिस्सों में बिजली गिरने और तेज हवाओं के चलने की भी आशंका है.

ये भी पढ़ें:धारा-370 की बात पाकिस्तानी पत्रकारों के साथ करना देश के साथ विश्वासघात: अनुराग ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details